होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

पठान ने चुनी अमेरिका और वेस्टइंडीज की पिच के लिए टीम इंडिया की दो अलग-अलग प्लेइंग इलेवन

Team India Playing 11: टीम इंडिया अपने वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ करेगी। इससे पहले इरफान पठान ने टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन चुनी है। उन्होंने अमेरिका और वेस्टइंडीज के लिए दो अलग-अलग प्लेइंग इलेवन चुनी है।

cricket news hindi, खेल समाचार, sports news in hindicricket news hindi, खेल समाचार, sports news in hindicricket news hindi, खेल समाचार, sports news in hindi

टीम इंडिया (साभार-BCCI)

Team India Playing 11: टीम इंडिया अपने टी20 वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत विश्व पर्यावरण दिवस (World Environment Day 2024) यानी 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ करेगी। यह मुकाबला नासाउ काउंटी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले में भले ही अभी दो दिन का वक्त है, लेकिन क्रिकेट दिग्गजों ने टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन को लेकर अपनी-अपनी पसंद बताने लगे हैं। जिस तरह से टीम इंडिया ने वॉर्म-अप मैच में प्रदर्शन किया है उसको देखते हुए अच्छे संकेत मिले हैं। इस बार उम्मीद की जा सकती है टीम इंडिया 11 साल के सूखे को खत्म करने में कामयाब हो जाएगी। 2007 टी20 वर्ल्ड चैंपियन टीम के सदस्य रहे इरफान पठान ने टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन चुनी है।

पठान ने चुनी टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन

पठान ने विराट कोहली और रोहित शर्मा को ओपनिंग करने की सलाह दी है। उन्होंने 3 नंबर पर ऋषभ पंत को मौका देने की बात कही है। इरफान की इस प्लेइंग इलेवन में शिवम दुबे और हार्दिक पांड्या दोनों हैं। इसके अलावा उन्होंने अपनी टीम में 3 तेज गेंदबाजों और 1 फुल टाइम स्पिन गेंदबाज को जगह दी है। पठान की टीम में युजवेंद्र चहल को मौका नहीं मिला है। उन्होंने कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया है।

End Of Feed