IND vs SL: पंत या सैमसन कौन होंगे श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा, जानें दोनों के आंकड़े

IND vs SL:भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैच की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 27 जुलाई को खेला जाएगा। इस मुकाबले में टीम सूर्या की कप्तानी में उतरेगी। लेकिन सबसे ज्यादा चुनौती प्लेइंग इलेवन को लेकर है।

संजू सैमसन और ऋषभ पंत (साभार-Twitter)

मुख्य बातें
  • भारत और श्रीलंका का पहला टी20 27 जुलाई को
  • प्लेइंग इलेवन चुनने की बड़ी चुनौती
  • संजू सैमसन या ऋषभ पंत कौन होंगे प्लेइंग इलेवन का हिस्सा

IND vs SL: गौतम गंभीर की कोचिंग में टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला 27 जुलाई को श्रीलंका के खिलाफ खेलेगी। विराट और रोहित के जाने के बाद पहली बार टीम इंडिया किसी बड़ी टीम के खिलाफ खेलने जा रही है। इस मुकाबले के साथ ही टी20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारी शुरू हो जाएगी। ऐसे में नए कोच गौतम गंभीर और कप्तान सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व में टीम का प्लेइंग इलेवन को लेकर खूब माथापच्ची करनी होगी।

टीम मैनेजमेंट के सामने सबसे बड़ी चुनौती संजू सैमसन और ऋषभ पंत में से किसी एक को चुनने की होगी। पंत टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया का हिस्सा थे तो सैमसन को एक भी मैच खेलने को नहीं मिला था। दोनों विकेटकीपर बल्लेबाज आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन कर वहां पहुंचे थे। ऐसे में श्रीलंका के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में किस विकेटकीपर को जगह मिलेगी, इसका फैसला करना आसान नहीं होगा।

आंकड़ों में कौन किस पर भारी

आंकड़ों की बात करें तो संजू सैमसन ने अब तक 28 टी20 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 133 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है। हालांकि, इन 28 मैच में 27 मैच साल 2020 के बाद खेले हैं। सैमसन के साथ सबसे बड़ी कमजोरी रही है कि उन्हें लगातार मौके नहीं मिले हैँ। दूसरी तरफ ऋषभ पंत का पल्ला भारी नजर आता है। उन्होंने 74 टी20 मैच में 127 की स्ट्राइक रेट से बैटिंग की है और 3 अर्धशतक लगाए हैं।

End of Article
समीर कुमार ठाकुर author

मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल...और देखें

Follow Us:
End Of Feed