Team India Playing XI 3rd T20I: सैमसन, दुबे और जायसवाल की टीम में एंट्री, जानें क्या होगी तीसरे T20I में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन

Team India Playing XI 3rd T20I: भारत और जिम्बाब्वे के बीच तीसरा टी20 मुकाबला बुधवार को खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया में 3 खिलाड़ियों की एंट्री हुई है। इससे पहले जानें तीसरे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन क्या होगी?

Cricket News Hindi, khel samachar, sports news hindi

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन (साभार-BCCI)

मुख्य बातें
  1. भारत-जिम्बाब्वे टी20 सीरीज
  2. तीसरे मुकाबले से पहले 3 खिलाड़ियों की एंट्री
  3. तीसरे मुकाबले में ऐसी हो सकती है प्लेइंग इलेवन

Team India Playing XI 3rd T20I: शुभमन गिल की अगुआई वाली टीम इंडिया ने दूसरे टी20 मैच में जिम्बाब्वे को 100 रन से हराकर 5 मैच की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली। पहले टी20 मैच में 13 रनों से मिली हार के बाद टीम इंडिया ने दूसरे मुकाबले में बेहतरीन क्रिकेट खेली और जिम्बाब्वे को 100 रन के बड़ें अंतर से पटखनी दी। जिम्बाब्वे दौरे पर गई टीम इंडिया की युवा ब्रिगेड पहले मैच में 116 रन के लक्ष्य का पीछा करने में विफल रही थी। हालांकि, दूसरे मैच में अभिषेक शर्मा की 46 गेंद में शतकीय पारी के दम पर भारत ने 234-2 का विशाल स्कोर खड़ा किया। अभिषेक शर्मा के अलावा रुतुराज गायकवाड़ (77) और रिंकू सिंह (48) ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया।

भारत और जिम्बाब्वे के बीच 5 मैच की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला 10 जून, बुधवार को खेला जाएगा। यह मुकाबला हरारे स्पोर्ट्स क्लब हरारे में खेला जाएगा। भारतीय समयानुसार यह मुकाबला भी शाम 4.30 बजे शुरू होगा। फिलहाल टीम इंडिया इस सीरीज में 1-1 की बराबरी पर है। पहला मुकाबला जिम्बाब्वे ने 13 रन से जीता था।

तीसरे T20I से पहले इन खिलाड़ियों की एंट्री

तीसरे टी20 मैच के लिए भारतीय टीम में यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन और शिवम दुबे की वापसी हो गई है। ये खिलाड़ी भारत की टी20 विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा थे और उन्हें पहले दो मैचों से ब्रेक दिया गया था ताकि वे विश्व कप जीत का जश्न मना सकें।

तीनों की वापसी टीम प्रबंधन के लिए सिरदर्द साबित हो सकती है क्योंकि उन्हें अंतिम ग्यारह में शामिल करना आसान नहीं होगा क्योंकि दूसरे टी20 मुकाबले में सभी खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। साई सुदर्शन की जगह यशस्वी जायसवाल लेंगे लेकिन शिवम दुबे को शामिल करने के लिए टीम को रिंकू सिंह को बाहर करना होगा। लेकिन इस बात की संभावना बेहद कम नजर आती है क्योंकि उन्होंने दूसरे मुकाबले में 22 गेंद में 48 रन की विस्फोटक पारी खेली।

प्लेइंग इलेवन में अगर संजू सैमसन की वापसी होती है तो रियान पराग को बाहर करना होगा जिसकी संभावना भी नहीं नजर आ रही है। ऐसे में तीसरे टी20 मुकाबले में भी सैमसन और दुबे को बाहर बैठना पड़ सकता है। ऐसे में तीसरे मुकाबले में केवल एक बदलाव देखने को मिल सकता है। ऐसे में साई सुदर्शन की जगह जायसवाल को शामिल करने के अलावा कोई बदलाव नहीं दिख रहा है।

तीसरे मैच में टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन (Team India Playing xi 3rd T20i): शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा, रुतुराज गायकवाड़, रियान पराग, रिंकू सिंह, ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर), वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, मुकेश कुमार।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

समीर कुमार ठाकुर author

मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited