Team India Playing XI: स्पिनर्स को तरजीह, इंग्लैंड के खिलाफ ऐसी है टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन
Team India Playing XI: इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन कैसी होगी इस बात को लेकर खूब चर्चा हो रही है। इंग्लैंड टीम ने एक दिन पहले ही प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी, जिसमें 3 स्पिन गेंदबाज है।
भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन (साभार-TimesNowDigital)
Team India Playing XI: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैच की टेस्ट सीरीज का आगाज 25 जनवरी से हैदराबाद में होने जा रहा है। यह मुकाबला राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। विराट कोहली की अनुपस्थिति में रोहित की सेना के सामने जीत की बड़ी जिम्मेदारी है। कोहली के जाने से मीडिल ऑर्डर बैटिंग में जो खालीपन आया है, उसे श्रेयस अय्यर, केएल राहुल और केएस भरत जैसे बल्लेबाजों को भरना होगा। अय्यर नंबर 4 और राहुल नंबर 5 पर बल्लेबाजी करेंगे।
घर पर भारत का प्रदर्शन शानदार रहा है और ऐसे में रोहित की सेना की कोशिश होगी कि वह इस प्रदर्शन को इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज में भी जारी रखे। घर में टीम इंडिया को साल 2012 में इंग्लैंड ने ही हराया था। उसके बाद टीम यहां अविजीत रही है।
स्पिन गेंदबाजी पर दारोमदार
मैच से पहले इंग्लैंड की टीम ने प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है। इस प्लेइंग इलेवन में टीम ने 3 स्पिन गेंदबाजों को शामिल किया है, जो बताती है कि हैदराबाद की पिच पर स्पिन गेंदबाजों के लिए मदद है। इसे देखते हुए रोहित और राहुल की जोड़ी भी प्लेइंग इलेवन में तेज गेंदबाजों की जगह स्पिन गेंदबाजों पर जोर देगी। यही कारण है कि 3 स्पिन और 2 तेज गेंदबाजों के साथ टीम इंडिया इस मुकाबले में उतरेगी।
भारत की प्लेइंग इलेवन (Team India Playing 11)
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन (England Playing 11)
जैक क्रॉली, बैन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फॉक्स, रेहान अहमद, टॉम हार्टले, मार्क वुड, जैक लीच।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
खेलों की रोचक दुनिया में हर दिन, हर पल नए कारनामे और हलचल होती हैं। अगर आपकी खेलों में रुचि है और आप...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited