Team India Playing XI: स्पिनर्स को तरजीह, इंग्लैंड के खिलाफ ऐसी है टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन

Team India Playing XI: इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन कैसी होगी इस बात को लेकर खूब चर्चा हो रही है। इंग्लैंड टीम ने एक दिन पहले ही प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी, जिसमें 3 स्पिन गेंदबाज है।

भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन (साभार-TimesNowDigital)

Team India Playing XI: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैच की टेस्ट सीरीज का आगाज 25 जनवरी से हैदराबाद में होने जा रहा है। यह मुकाबला राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। विराट कोहली की अनुपस्थिति में रोहित की सेना के सामने जीत की बड़ी जिम्मेदारी है। कोहली के जाने से मीडिल ऑर्डर बैटिंग में जो खालीपन आया है, उसे श्रेयस अय्यर, केएल राहुल और केएस भरत जैसे बल्लेबाजों को भरना होगा। अय्यर नंबर 4 और राहुल नंबर 5 पर बल्लेबाजी करेंगे।

घर पर भारत का प्रदर्शन शानदार रहा है और ऐसे में रोहित की सेना की कोशिश होगी कि वह इस प्रदर्शन को इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज में भी जारी रखे। घर में टीम इंडिया को साल 2012 में इंग्लैंड ने ही हराया था। उसके बाद टीम यहां अविजीत रही है।

स्पिन गेंदबाजी पर दारोमदार

End Of Feed