Asia Cup में पाकिस्तान के खिलाफ ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन

एशिया कप 2023 के लिए बीसीसीआई ने टीम इंडिया के 17 सदस्यीय स्क्वॉड की घोषणा कर दी। टीम अपने एशिया कप अभियान की शुरुआत 2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ करेगी। टीम इंडिया इस मुकाबले में अपना परफेक्ट प्लेइंग इलेवन उतरना चाहेगी, जिससे वर्ल्ड कप में होने वाले मैच के लिए खुद को अच्छे से परख लिया जाए।

टीम इंडिया (साभार-BCCI)

मुख्य बातें
  • एशिया कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान
  • पाकिस्तान के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
  • 2 सितंबर को भारत खेलेगा पहला मुकाबला

एशिया कप 2023 के लिए टीम इंडिया के 17 सदस्यीय स्क्वॉड की घोषणा कर दी गई है। इस स्क्वॉड में जहां केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा की वापसी हुई है तो वहीं तिलक वर्मा जैसे युवा चेहरों पर भी टीम मैनेजमेंट ने भरोसा जताया है। इस स्क्वॉड में 4 तेज गेंदबाज जबकि तीन स्पिन गेंदबाजों को जगह मिली है।

संबंधित खबरें

टीम इंडिया के एशिया कप का आगाज

संबंधित खबरें

30 अगस्त से शुरू हो रहे एशिया कप 2023 में टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 2 सितंबर को करेगी। टीम अपने पहले ही मुकाबले में पाकिस्तान से भिड़ेगी। टीम के लिए वर्ल्ड कप से पहले यह मुकाबला बेहद खास होने वाला है और इसको लेकर टीम कोई कसर नहीं छोड़ेगी। यही कारण है कि टीम इंडिया इस मुकाबले में अपना परफेक्ट प्लेइंग इलेवन उतारेगी। टॉप थ्री के लिए तो रोहित गिल और विराट कोहली की जगह लगभग फिक्स है, लेकिन मीडिल ऑर्डर में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed