IND vs SL 1st ODI Playing 11: श्रीलंका के खिलाफ ऐसी है टीम इंडिया की प्लेइंग-11, पंत को नहीं मिला मौका

India vs Sri Lanka 1st ODI Playing 11: श्रीलंका के खिलाफ भारतीय क्रिकेट टीम वनडे सीरीज खेलने के लिए तैयार है। कोलंबों मेें दोनों टीमों के बीच पहला मैच 2 अगस्त 2024 को किया जाएगा। इस मैच में भारतीय टीम की प्लेइंग 11 कैसी होगी इसे लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है।

ind vs sl playing 11

भारत की प्लेइंग 11 (फोटो- BCCI/X)

India vs Sri Lanka 1st ODI Playing 11: टी20ई का रोमांच अब समाप्त हो गया है और भारतीय टीम अपने अगले मिशन पर श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलने जा रही है। टी20 सीरीज में भारत का प्रदर्शन शानदार रहा और टीम ने क्लीन स्वीप कर लिया। वे इसी लय को जारी रखना चाहेंगे। इस सीरीज का पहला मैच 2 अगस्त 2024 को श्रीलंका के कोलंबो स्थित आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा।

यह दिसंबर के बाद से भारत का पहला 50 ओवर का खेल होगा और यह पहली बार होगा जब शुभमन गिल, मोहम्मद सिराज, विराट और रोहित जैसे कई खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया से 2023 क्रिकेट विश्व कप फाइनल में हार के बाद एकदिवसीय खेल में मैदान पर उतरेंगे। इनके अलावा कई युवा सितारों को भी मौका दिया गया है जो कि सीनियर खिलाड़ियों के साथ खेलना चाहेंगे। इस मैच में भारत की प्लेइंग 11 कैसी होगी इसे लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है।

छठे नंबर के बल्लेबाज को लेकर फंसेगा पेंच

रोहित और गिल फिर से बल्लेबाजी की शुरुआत करने के लिए तैयार हैं हार्दिक पांड्या के न होने से भारत के सामने छठे नंबर के लिए बड़ा सवाल खड़ा हो गया है और वह इस मौके का इस्तेमाल ऋषभ पंत को मौका देने के लिए कर सकते हैं। संभावना ये भी है कि टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन के बाद रियान पराग अपना वनडे डेब्यू करेंगे। शिवम दुबे भी दावेदार हैं, लेकिन यह भूमिका न केवल पराग की बल्लेबाजी शैली के अनुकूल होगी, बल्कि भारत को छठा गेंदबाजी विकल्प भी देगी। ऐसे में अगर ऐसा होता है कि पंत और केएल राहुल में से किसी एक को पांचवें नंबर पर खिलाया जाएगा। इसमें से केएल राहुल के वर्ल्ड कप फॉर्म के चलते उन्हें मौका दिया जा सकता है।

ऐसा हो सकता है गेंदबाजी अटैक

रवींद्र जडेजा की अनुपस्थिति में अक्षर पटेल सातवें नंबर पर खेलेंगे। हालांकि जसप्रीत बुमराह नहीं खेल रहे हैं, लेकिन भारत के पास अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज के रूप में तेज गेंदबाजी की एक अच्छी जोड़ी है। वहीं स्पिनर के रुप में कुलदीप यादव की जगह पक्की है। इससे एक स्थान खाली हो जाता है, जो वाशिंगटन सुंदर को मिल सकता है। टीम के पास गेंदबाजी के विकल्प में कोई कमी नहीं है। ऐसे में सुंदर की जगह टीम हर्षित राणा या खलील अहमद को भी शामिल कर सकती है इससे टीम को तीसरा तेज गेंदबाजी विकल्प मिल जाएगा।

श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में भारत की प्लेइंग 11

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited