IND vs ZIM 4th T20 Playing 11: चौथे टी20 में बदल जाएगी टीम इंडिया, इस धुरंधर की हो सकती है एंट्री
Team India playing xi against Zimbabwe: भारत और जिम्बाब्वे के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मैच शनिवार (13 जुलाई 2024) को खेला जाएगा। इस मैच को जीतकर भारतीय टीम सीरीज पर कब्जा जमाना चाहेगी। ऐसे में इस महत्वपूर्ण मैच में भारत की प्लेइंग 11 कैसी होगी आइए जानते हैं।
भारतीय क्रिेकेट टीम (फोटो- BCCI)
Team India playing xi against Zimbabwe: पहले टी20 में करारी हार के बाद शुभमन गिल की अगुआई वाली भारतीय टीम ने अगले दो मैच जीतकर जोरदार वापसी की है और अब वह 2-1 की बढ़त के साथ सीरीज के मुहाने पर खड़ी है। विश्व चैंपियन टीम शनिवार (13 जुलाई) को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में सीरीज के चौथे मैच में मैदान पर उतरेगी तो उसका लक्ष्य ट्रॉफी पर कब्जा करना होगा। इस मैच में टीम की प्लेइंग 11 में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
तीसरे मैच में भारत ने संजू सैमसन, शिवम दुबे और यशस्वी जायसवाल की टीम में वापसी के बाद चार बदलाव किए। टी20 विश्व कप जीतने वाली तिकड़ी की वापसी का मतलब था कि रियान पराग, ध्रुव जुरेल और साई सुदर्शन को बाहर होना पड़ा। दूसरे टी20 में शतक लगाने के बावजूद अभिषेक शर्मा को ओपनिंग स्पॉट से हटा दिया गया और तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतारा गया, जबकि जायसवाल ने गिल के साथ ओपनिंग की। शीर्ष क्रम की परेशानी का मतलब था कि रुतुराज गायकवाड़ को चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करनी पड़ी।
रियान पराग की हो सकती है एंट्री
भारत ने 23 रन की जीत दर्ज की, लेकिन बल्लेबाजी क्रम पर क्रिकेट जगत में कई लोगों ने सवाल उठाए, क्योंकि चार सलामी बल्लेबाजों की मौजूदगी ने सवाल खड़े किए। अंतरिम कोच वीवीएस लक्ष्मण बल्लेबाजी इकाई में अधिक संतुलन लाना चाह सकते हैं, जिसका मतलब है कि मिडल ऑर्डर बल्लेबाज पराग की वापसी हो सकती है। हालांकि, यह अभिषेक की कीमत पर आना होगा, जो अब तक भारत के लिए श्रृंखला में चमक रहे हैं। भारत ने अभिषेक को पांचवें गेंदबाज के रूप में इस्तेमाल किया है, जो एक ऐसी भूमिका है जिसे पराग भी निभा सकते हैं। पराग का गेंदबाजी रिकॉर्ड भी अभिषेक से बेहतर है।
आवेश खान को दिया जा सकता है आराम
मेन इन ब्लू ने अब तक अपनी तेज गेंदबाजी इकाई को घुमाया है, जिसमें खलील को दूसरे टी20आई और मुकेश को तीसरे टी20आई के लिए आराम दिया गया है। अगर टीम इसे फॉलो करती है तो आवेश को अगले गेम के लिए बेंच पर बैठाए जाने की संभावना है। भारत की सात विशेषज्ञ बल्लेबाजों को खिलाने की रणनीति पर भी बहस चल रही है, खास तौर पर नियमित पांचवें गेंदबाज की कमी के कारण, लेकिन लगातार दो जीत का मतलब है कि गिल की अगुआई वाली टीम प्लेइंग इलेवन में ज्यादा बदलाव नहीं करेगी।
जिम्बाब्वे के खिलाफ चौथे टी20ई में भारत की संभावित प्लेइंग 11
यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा/रियान पराग, संजू सैमसन (विकेट कीपर), रिंकू सिंह, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, खलील अहमद।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें
ICC Champions Trophy 2025 India Squad Live: चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, रोहित शर्मा करेंगे कप्तानी, इस खिलाड़ी को मिली बड़ी जिम्मेदारी
2025 Champions Trophy India Squad,आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी इंडिया स्क्वाड LIVE: चैंपियंस ट्रॉफी में ऐसी है भारत की दमदार टीम, हिटमैन की कप्तानी में उतरेगी हमारी पलटन
India Squad For England ODI: इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा
PAK vs WI Day 2 Live Cricket Score: पाकिस्तान की गेंदबाजी के सामने लड़खड़ाई वेस्टइंडीज
Karnataka vs Vidarbha Final Match Toss Update: टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करेगी विदर्भ
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited