दूसरा सेमीफाइनल चढ़ा बारिश की भेंट तो वर्ल्ड कप फाइनल में किससे भिड़ेगी रोहित की सेना

World Cup 2023: टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को हराकर चौथी बार वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बना ली। दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच ईडेन गार्डन्स पर खेला जा रहा है। वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्डेटियम में खेला जाएगा।

मोहम्मद शमी (साभार-AP)

वानखेड़े में खेले गए पहले सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 70 रन से हराकर चौथी बार वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में जगह बना ली है। न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिए 398 रन का विशाल लक्ष्य था, लेकिन डेरेल मिचेल के शानदार 134 रन की पारी के बावजूद पूरी टीम केवल 327 रन ही बना पाई।

संबंधित खबरें

मिचेल के अलावा केन विलियमसन ने 69 रन की पारी खेली। भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने 57 रन देकर 7 विकेट चटकाए। इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 4 विकेट के नुकसान पर 397 रन बनाए। विराट कोहली ने 117 और श्रेयस अय्यर ने 105 रन की पारी खेली।

संबंधित खबरें

चौथी बार फाइनल में टीम इंडिया

संबंधित खबरें
End Of Feed