IND vs NEP: नेपाल को हराकर सुपर फोर में पहुंची टीम इंडिया, कैंडी में दिखा रोहित-गिल शो

IND vs NEP: भारत ने नेपाल को हराकर सुपर फोर में जगह बना ली है। भारत के सामने जीत के लिए डकवर्थ लुईस नियम के तहत 23 ओवर में 145 रन का लक्ष्य मिला था, जिसे टीम इंडिया ने 20.1 ओवर में बिना किसी नुकसान के हासिल कर लिया। रोहित ने नाबाद 74 रन की पारी खेली।

रोहित शर्मा और शुभमन गिल (साभार-BCCI)

मुख्य बातें
  • भारत ने नेपाल को 10 विकेट से हराया
  • रोहित और गिल की अर्धशतकीय पारी
  • सुपर फोर में बनाई जगह

भारत ने बारिश से बाधित मैच में डकवर्थ लुईस नियम से नेपाल को हरा दिया। भारत के सामने 23 ओवर में 145 रन का लक्ष्य था जिसे उसने बिना किसी नुकसान के 20.1 ओवर में हासिल कर लिया। भारत की ओर से रोहित शर्मा ने सर्वाधिक 74 रन की पारी खेली, जबकि शुभमन गिल ने 62 गेंद में 67 रन बनाए। यह दूसरा मौका है जब टीम इंडिया ने एशिया कप में 10 विकेट से जीत दर्ज की।

संबंधित खबरें

इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी नेपाल के बल्लेबाजों ने अच्छी बल्लेबाजी की और भारतीय गेंदबाजी आक्रमण के सामने 48.2 ओवर में 230 रन बनाए। नेपाल की ओर से सर्वाधिक 58 रन की पारी विकेटकीपर बल्लेबाज आसिफ शेख ने खेली। उन्होंने कुसल भुर्टेल के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 65 रन जोड़े। आसिफ के अलावा सोमपाल ने 56 गेंद पर 48 रन की पारी खेली। भारत की ओर से रवींद्र जडेजा ने 3 और मोहम्मद सिराज ने 2 विकेट चटकाए।

संबंधित खबरें

टीम इंडिया को मिला संशोधित लक्ष्य

संबंधित खबरें
End Of Feed