IND vs AUS: तीसरे वनडे के लिए राजकोट पहुंची टीम इंडिया, देखें वीडियो
IND vs AUS: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैच की सीरीज का तीसरा मुकाबला राजकोट में खेला जाएगा। इसके लिए टीम इंडिया राजकोट पहुंच गई है। वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया तीसरे मुकाबले में अपने बेस्ट प्लेइंग के साथ उतरेगी। इस मुकाबले में रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी होगी।
India vs Australia(BCCI)
भारतीय क्रिकेट टीम तीसरे और आखिरी वनडे मुकाबले के लिए गुजरात के राजकोट पहुंच गई है। बीसीसीआई ने एक वीडियो शेयर कर इस बात की जानकारी दी। तीसरा वनडे मुकाबला 27 सितंबर को सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम राजकोट में खेला जाएगा। 3 मैच की इस वनडे सीरीज में टीम इंडिया फिलहाल 2-0 से आगे है और उसके पास ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्लीन स्वीप करने का सुनहरा मौका है।
बीसीसीआई ने शेयर किया वीडियो
बीसीसीआई ने टीम इंडिया के इंदौर से राजकोट पहुंचने का एक शॉर्ट वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि होटल के बाहर खिलाड़ियों का स्वागत गरबा करके किया गया। इस वीडियो में श्रेयस अय्यर, वाशिंगटन सुंदर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद सिराज और ईशान किशन भी नजर आ रहे हैं। हालांकि इस वीडियो में रोहित शर्मा, विराट कोहली और हार्दिक पांड्या जैसे खिलाड़ी नजर नहीं आ रहे हैं जो शुरुआती दो मैचों का हिस्सा नहीं थे।
सीनियर खिलाड़ियों की होगी वापसी
राजकोट में होने वाले तीसरे मुकाबले में टीम इंडिया अपने बेस्ट प्लेइंग इलेवन के साथ उतरेगी। यही वजह है कि टीम में रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह की वापसी होगी। रुतुराज गायकवाड़ और मुकेश कुमार को एशियन गेम्स के लिए रिलीज कर दिया गया है। इसके अलावा शुभमन गिल और शार्दुल ठाकुर को आराम दिया गया है। यही कारण है कि इस मुकाबले में रोहित शर्मा के साथ ईशान किशन ओपनिंग करते नजर आएंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
खेलों की रोचक दुनिया में हर दिन, हर पल नए कारनामे और हलचल होती हैं। अगर आपकी खेलों में रुचि है और आप दुनियाभर की खेल गतिविधियों के पल-पल के अपडेट्स, घ...और देखें
Kho-Kho World Cup 2025: फाइनल में पहुंची भारतीय महिला और पुरुष टीम, नेपाल से होगी खिताबी भिड़ंत
Vijay Hazare Trophy 2025 Champion: विदर्भ का विजयरथ रोककर कर्नाटक ने पांचवीं बार किया विजय हजारे ट्रॉफी पर कब्जा
India Open Badminton 2025: इंडिया ओपन में खत्म हुआ भारतीय अभियान, सेमीफाइनल में हारे सात्विक-चिराग
1xBet ILT20 के लिए Desert Vipers को स्पोंसर करेगा: हमें भारत के बाहर क्रिकेट के विकास में योगदान देने की खुशी है
ICC Champions Trophy 2025: स्टार कमेंटेटर ने उठाए मोहम्मद सिराज को टीम से बाहर किए जाने पर सवाल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited