Team India In 2024: रोहित एंड कंपनी टी20 में बनी चैंपियन तो वनडे में नहीं मिली एक भी जीत, जानें कैसा रहा पूरा साल

Team India In 2024: साल 2024 टीम इंडिया के लिए उतार-चढ़ाव भरा रहा। इस साल टीम इंडिया जहां वर्ल्ड चैंपियन बनी तो वहीं 3 दिग्गज खिलाड़ियों ने क्रिकेट के इस सबसे छोटे फॉर्मेट को अलविदा कह दिया। वनडे क्रिकेट के लिहाज से टीम इंडिया के लिए यह साल निराशा भरा रहा।

2024 में तीनों फॉर्मेट में भारतीय टीम (साभार-X)

Team India In 2024: टीम इंडिया के लिए साल 2024 मिला-जुला रहा। जहां टीम का आईसीसी ट्रॉफी जीतने का सूखा बाबडोस में खत्म हुआ था वहीं टेस्ट में टीम के प्रदर्शन ने निराश किया। वहीं वनडे क्रिकेट के लिहाज से भी यह साल हताश करने वाला रहा। इतना ही नहीं कुछ खिलाड़ियों ने इस दौरान रिटायरमेंट का ऐलान कर फैंस को चौंकाया भी। वहीं दूसरी ओर कुछ खिलाड़ियों की लॉटरी भी लगी।

कुल मिलाकर साल 2024 भारतीय क्रिकेट के लिहाज से अच्छी और बुरी दोनों यादों से जुड़ी रही। चैंपियंस ट्रॉफी होने के बावजूद टीम इंडिया को ज्यादा वनडे मैच खेलने का मौका नहीं मिला। इस साल रोहित एंड कंपनी ने केवल 3 वनडे मुकाबले खेले। यह साल टी20 वाला रहा जहां भारत ने बाकी टीमों की तुलना में सर्वाधिक 26 मुकाबले खेले। इसके अलावा इस दौरान 15 टेस्ट मैच भी टीम इंडिया ने खेले।

टी20 क्रिकेट में भारत (Team India In T20I 2024)

क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में टीम इंडिया चैंपियन बनी और 13 साल के आईसीसी ट्रॉफी जीतने के अपने सूखे को खत्म किया। बारबडोस में खेले गए फाइनल मुकाबले में उसने साउथ अफ्रीका की टीम को रोमांचक मुकाबले में पटखनी दी और दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी उठाई। वह बिना एक भी मुकाबला गंवाए टी20 वर्ल्ड चैंपियन बनने वाली पहली टीम भी बनी।

End Of Feed