पांड्या ने की कप्तानी में टीम इंडिया ने तोड़ा एशिया में सबसे बड़ी टी20 जीत का पाकिस्तानी रिकॉर्ड

Biggest Victory by Team India in T20Is: हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 में अपनी सबसे बड़ी जीत के साथ सीरीज पर कब्जा कर लिया।

भारतीय क्रिकेट टीम(साभार AP)

अहमदाबाद: हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम ने बुधवार को न्यूजीलैंड को अहमदाबाद में खेले गए टी20 मुकाबले में 168 रन के अंतर से मात देकर सीरीज 2-1 के अंतर से अपने नाम कर ली। भारतीय टीम ने मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए शुभमन गिल की नाबाद 126* रन की आतिशी शतकीय पारी की बदौलत 20 ओवर में 4 विकेट पर 234 रन का स्कोर खड़ा किया था। इसके बाद गेंदबाजों ने कहर बरपाते हुए कीवी टीम को 12.1 ओवर में महज 66 रन पर ढेर कर दिया।

संबंधित खबरें

टी20 में रनों के आधार पर भारत की सबसे बड़ी जीतभारतीय टीम की ये जीत अंतरराष्ट्रीय टी20 में रनों के आधार पर सबसे बड़ी जीत है। हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली टीम ने साल 2018 में आयरलैंड के खिलाफ 143 रन के अंतर से मिली जीत के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट चार विकेट कप्तान हार्दिक पांड्या ने लिए। वहीं अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक और शिवम मावी ने 2-2 विकेट अपने नाम किए।भारतीय टीम ने आयरलैंड को साल 2018 में 143 रन के अंतर से उसके ही घर में मात दी थी। ऐसे में अहमदाबाद में मिली जीत भारतीय टीम की घरेलू सरजमीं पर सबसे बड़ी टी20 जीत है।

संबंधित खबरें

एशिया में सबसे बड़ी से जीतभारतीय टीम की 168 रन से जीत एशिया में अंतरराष्ट्रीय में सबसे बड़ी जीत भी है। इससे पहले एशिया में सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड पाकिस्तान के नाम दर्ज था। पाकिस्तान ने शारजाह में पिछले साल एशिया कप के दौरान खेले गए मुकाबले में 155 रन के अंतर से मात दी थी।

संबंधित खबरें
End Of Feed