IND vs BAN: टीम इंडिया ने टेस्ट क्रिकेट में मचाई खलबली, 147 साल के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा कारनामा

IND vs BAN Test: बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय क्रिकेट टीम ने टेस्ट को टी20 फॉर्मेंट जैसा बना दिया और रोहित और जायसवाल की धमाकेदार पारी की बदौलत एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है। भारत ने एक साथ दो बड़े रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।

yashasvi rohit

यशस्वी रोहित (फोटो- PTI)

IND vs BAN Test: बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और यशस्वी ने टी20 जैसी बल्लेबाजी रणनीति अपनाते हुए सोमवार को कानपुर के ग्रीन पार्क में मात्र 3 ओवर में टेस्ट क्रिकेट के इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक बनाया। दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन यशस्वी जायसवाल की सलामी जोड़ी ने 13 गेंदों पर 30 रन बनाए और रोहित शर्मा ने 6 गेंदों पर नाबाद 19 रन बनाए। इस उपलब्धि में भारत ने अहम भूमिका निभाई। इसके अलावा इन दोनों की बदौलत टीम ने सबसे तेज शतक का भी रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट के चौथे दिन तीन ओवर में अर्धशतक बनाकर इंग्लैंड का सबसे तेज टीम अर्धशतक बनाने का रिकॉर्ड तोड़ दिया। रोहित को आखिरकार मेहदी हसन मिराज ने 11 गेंदों पर 23 रन बनाकर क्लीन बोल्ड कर दिया। इससे पहले जुलाई में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ ट्रेंट ब्रिज में मात्र 4.2 ओवर में 50 रन बनाकर पुरुष टीम के सबसे तेज टेस्ट अर्धशतक का अपना 30 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा था।

टेस्ट में सबसे तेज 50 रन बनाने वाली टीमें

भारत बनाम बांग्लादेश, कानपुर, 2024 - 3 ओवर

इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज, नॉटिंघम, 2024 - 4.2 ओवर

इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका, द ओवल, 1994 - 4.3 ओवर

इंग्लैंड बनाम श्रीलंका, मैनचेस्टर, 2002 - 4.6 ओवर

टेस्ट में बनाया सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड

भारत की यह उपलब्धि और भी अधिक प्रभावशाली प्रदर्शन का हिस्सा थी, क्योंकि उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज टीम शतक का नया रिकॉर्ड भी बनाया, मात्र 10.1 ओवर में 100 रन बनाकर, 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में 12.2 ओवर में बनाए गए अपने पिछले सबसे तेज शतक को पीछे छोड़ दिया।

टेस्ट में सबसे तेज शतक जड़ने वाली टीमें

भारत बनाम BAN कानपुर 2024- 10.1

भारत बनाम WI पोर्ट ऑफ़ स्पेन 2023- 12.1

श्रीलंका बनाम BAN कोलंबो SSC 2001- 13.1

बांग्लादेश बनाम WI मीरपुर 2012 - 13.4

इंग्लैंड बनाम PAK कराची 2022 - 13.4

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited