IND vs BAN: टीम इंडिया ने टेस्ट क्रिकेट में मचाई खलबली, 147 साल के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा कारनामा

IND vs BAN Test: बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय क्रिकेट टीम ने टेस्ट को टी20 फॉर्मेंट जैसा बना दिया और रोहित और जायसवाल की धमाकेदार पारी की बदौलत एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है। भारत ने एक साथ दो बड़े रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।

यशस्वी रोहित (फोटो- PTI)

IND vs BAN Test: बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और यशस्वी ने टी20 जैसी बल्लेबाजी रणनीति अपनाते हुए सोमवार को कानपुर के ग्रीन पार्क में मात्र 3 ओवर में टेस्ट क्रिकेट के इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक बनाया। दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन यशस्वी जायसवाल की सलामी जोड़ी ने 13 गेंदों पर 30 रन बनाए और रोहित शर्मा ने 6 गेंदों पर नाबाद 19 रन बनाए। इस उपलब्धि में भारत ने अहम भूमिका निभाई। इसके अलावा इन दोनों की बदौलत टीम ने सबसे तेज शतक का भी रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट के चौथे दिन तीन ओवर में अर्धशतक बनाकर इंग्लैंड का सबसे तेज टीम अर्धशतक बनाने का रिकॉर्ड तोड़ दिया। रोहित को आखिरकार मेहदी हसन मिराज ने 11 गेंदों पर 23 रन बनाकर क्लीन बोल्ड कर दिया। इससे पहले जुलाई में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ ट्रेंट ब्रिज में मात्र 4.2 ओवर में 50 रन बनाकर पुरुष टीम के सबसे तेज टेस्ट अर्धशतक का अपना 30 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा था।

टेस्ट में सबसे तेज 50 रन बनाने वाली टीमें

भारत बनाम बांग्लादेश, कानपुर, 2024 - 3 ओवर

End Of Feed