Team India Arrival Live Updates: पीएम मोदी से मिली टीम इंडिया, मुंबई के लिए हुई रवाना टीम, शाम को विक्ट्री परेड
Team India Return Live Updates, T20 World Cup 2024 Victory, PM Modi Meeting, Rohit Sharma, Virat Kohli: टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ टीम इंडिया नई दिल्ली पहुंच चुकी है। घर पहुंचने के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ी पीएम मोदी से मुलाकाता करेंगे। उसके बाद मुंबई के लिए रवाना हो जाएगी जहां टीम ओपन बस में विक्ट्री परेड में शामिल होगी।
बता दें कि टीम बुधवार को ग्रांटली एडम्स अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से विशेष विमान के जरिए दिल्ली के लिए रवाना हो चुकी है। भारतीय टीम के गुरुवार को सुबह छह बजकर 20 मिनट पर नई दिल्ली पहुंचेगी। टी20 विश्व कप विजेता भारतीय क्रिकेट टीम गुरुवार को खुली बस में विक्ट्री परेड करगी। मरीन ड्राइव पर विक्ट्री परेड करने के बाद टीम वानखेड़े स्टेडियम में आयोजित समारोह में शामिल होगी, जहां उन्हें सम्मानित किया जाएगा। बीसीसीआई सचिव शाह ने भी सभी खेल प्रेमियों का गुरुवार की शाम ‘विक्ट्री परेड’ (जीत के जश्न में परेड) में जुड़ने का स्वागत किया। इससे पहले टीम इंडिया के खिलाड़ी पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे।
Team India Return Live Updates: शाम को विक्ट्री परेड
शाम को तकरीबन 5 बजे मुंबई के मरीन ड्राइव पर ओपन टीम बस में खिलाड़ी ट्रॉफी के साथ विक्ट्री परेड पर निकलेंगे। रहिए उस खास पल के लिए तैयार।Team India Return Live Updates: मुंबई के लिए रवाना हुई टीम इंडिया
पीएम मोदी से मुलाकात के बाद भारतीय क्रिकेट टीम मुंबई के लिए रवाना हो गई है। प्रधानमंत्री आवास से टीम इंडिया के खिलाड़ी दो बसों में सवार होकर भारी सुरक्षा में दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे। यहां से टीम इंडिया मुंबई के लिए उड़ान भरेगी। बता दें, आज मरीन ड्राइव से वानखेड़े स्टेडियम तक विजय परेड का आयोजन किया गया है।Team India Return Live Updates: वर्ल्ड चैंपियन्स टीम इंडिया से मिले PM Modi
टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद टीम इंडिया वतन लौट चुकी है। सुबह-सुबह दिल्ली एयरपोर्ट रोहित शर्मा की अगुआई वाली वर्ल्ड चैंपियन टीम इंडिया का जोरदार स्वागत हुआ। इसके बाद भारतीय टीम ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। पीएम मोदी से इंडिया टीम की मुलाकात की वीडियो भी सामने आया है, जिसमें सभी खिलाड़ी गुफ्तगु करते हुए नजर आ रहे है। पढ़ें पूरी खबरTeam India Return Live Updates: मुंबई में कितने बजे से हैं कार्यक्रम
Magical Evening Awaits 🤩
— BCCI (@BCCI) July 4, 2024
Join us in welcoming and celebrating the #T20WorldCup Champions 🇮🇳 🏆
📍 Wankhede Stadium
🗓️ Thursday, 4th July 2024
⏰ 4:00 PM IST Onwards
Enter via Gates 2, 3 and 4 #TeamIndia pic.twitter.com/5KtjgVtBoG
Team India Return Live Updates: मोदी से मिले वर्ल्ड चैम्पियन खिलाडी़, देखें वीडियो
Team India Return Live Updates: पीएम मोदी से मिली टीम इंडिया
वर्ल्ड चैम्पियन टीम इंडिया खिलाड़ियों से पीएम मोदी की मुलाकात हुई। इस दौरान मोदी ने विराट कोहली, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह सहित अन्य खिलाड़ियों से बातचीत की। इस कार्यक्रम के बाद टीम इंडिया के खिलाफ मुंबई के लिए रवाना हो जाएंगे।Team India Return Live Updates: चार खिलाड़ियों का कल होगा सम्मान
महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे शुक्रवार को विधानसभा में चार भारतीय टीम के खिलाड़ियों का सम्मान करेंगे। इसमें भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, यशस्वी जायसवाल और शिवम दुबे शामिल हैं।Team India Return Live Updates: रोहित ने काटा केक
Team India Return Live Updates: पीएम आवास पहुंची टीम इंडिया
अब टीम इंडिया के खिलाड़ी पीएम नरेंद्र मोदी के आवास पर पहुंच चुके हैं। मोदी आवास पर खिलाड़ियों के लिए ब्रेकफास्ट की व्यवस्था की गई है।Team India Return Live Updates: इस बस पर निकलेगी विजय परेड
INDIAN TEAM BUS FOR THE VICTORY PARADE. 🔥
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 4, 2024
- It's time for celebration in Mumbai. pic.twitter.com/6TYvqgWAgE
Team India Return Live Updates: BCCI ने जारी किया स्पेशल वीडियाे
Travelling with the prestigious 🏆 on the way back home! 😍
— BCCI (@BCCI) July 4, 2024
🎥 WATCH: #TeamIndia were in excellent company during their memorable travel day ✈️👌 - By @RajalArora #T20WorldCup pic.twitter.com/0ivb9m9Zp1
Team India Return Live Updates: होटल पहुंची बस
खिलाड़ियों को लेकर नई दिल्ली एयरपोर्ट से निकली बस होटल पहुंच चुकी है। अब इसके बाद खिलाड़ी सुबह 11 बजे पीएम मोदी से मिलने जाएंगे।Team India Return Live Updates: कुछ इस अंदाज में होटल से बाहर आए रोहित
VIDEO | Captain Rohit Sharma ( @ImRo45 ) showcases the #T20WorldCup trophy at Delhi airport as Team India arrives from Barbados.
— Press Trust of India (@PTI_News) July 4, 2024
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvqRQz ) pic.twitter.com/84eNVC6pTy
Team India Return Live Updates: एयरपोर्ट से निकली बस
टीम इंडिया नई दिल्ली के एयरपोर्ट से होटल के लिए निकल चुकी है। बस में रोहित शर्मा, विराट कोहली सहित अन्य खिलाड़ी शामिल हैं।Team India Return Live Updates: बाहर आए हिटमैन
नई दिल्ली एयरपोर्ट से बाहर रोहित शर्मा ट्रॉफी के साथ बाहर आए।Team India Return Live Updates: एयरपोर्ट से बाहर निकले किंग कोहली
Team India Return Live Updates: एयरपोर्ट से बाहर आए खिलाड़ी
टीम इंडिया के खिलाड़ी नई दिल्ली एयरपोर्ट से बाहर आने शुरू हो चुके हैं। सभी खिलाड़ी एक-एक करके बस की ओर बढ़ रहे हैं।Team India Return Live Updates: ट्रॉफी के साथ पहुंची टीम इंडिया
It's home 🏆 #TeamIndia pic.twitter.com/bduGveUuDF
— BCCI (@BCCI) July 4, 2024
Team India Return Live Updates: एयरपोर्ट पर कड़ी सुरक्षा
Team India Return Live Updates: नई दिल्ली पहुंची टीम इंडिया
Team India Return Live Updates: टीम इंडिया की फ्लाइट पहुंची नई दिल्ली
टीम इंडिया नई दिल्ली के एयरपोर्ट पहुंच चुकी है। कुछ देर में बाद टीम इंडिया के खिलाड़ी ट्रॉफी के साथ बाहर आएंगे।Team India Victory Parade Time: हजारों की संख्या में पहुंचे फैंस
नई दिल्ली एयरपोर्ट पर टीम इंडिया का स्वागत करने के लिए हजारों की संख्या मे फैंस पहुंच चुके हैं।Team India Victory Parade Time: ट्रॉफी के साथ चहल
🇮🇳🏆 pic.twitter.com/X4Z1XtWznu
— Yuzvendra Chahal (@yuzi_chahal) July 3, 2024
Team India Victory Parade Time: टीम इंडिया के इस विक्ट्री परेड की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं
टीम इंडिया की इस विक्ट्री परेड की लाइव स्ट्रीमिंग आप जियो सिनेमा ऐप पर शाम 4.30 से देख सकते हैं।Team India Victory Parade Time: टीम इंडिया के इस विक्ट्री परेड को टीवी पर कहां देख सकते हैं
टीम इंडिया के इस विक्ट्री परेड को स्टार स्पोर्ट्स और स्पोर्ट्स-18 पर शाम बजे से लाइव देखा जा सकता है। यदि आप भी इस ऐतिहासिक पल का गवाह बनना चाहते हैं तो आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के माध्यम से वर्ल्ड चैंपियन टीम के इस जश्न में शामिल हो सकते हैं।Team India Return Live Updates: जीत के बाद मैदान पर जमकर नाचे से कहोली
Mentally, we are still here! 🥳 #T20WorldCup | #TeamIndia pic.twitter.com/Yo5bnZ1DdZ
— BCCI (@BCCI) July 3, 2024
Team India Return Live Updates: विक्ट्री परेडमें जुड़ने का किया स्वागत
बीसीसीआई सचिव शाह ने भी सभी खेल प्रेमियों का गुरुवार की शाम ‘विक्ट्री परेड’ (जीत के जश्न में परेड) में जुड़ने का स्वागत किया। जय शाह के अलावा टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने भी फैंस को इस परेड में शामिल होने के लिए खुला आमंत्रण भेजा है। उन्होंने लिखा ‘‘हम इस विशेष पल का आनंद आप सभी के साथ लेना चाहते हैं। चलिए इस जीत का जश्न चार जुलाई को शाम पांच बजे के बाद मरीन ड्राइव और वानखेड़े पर ‘विक्ट्री परेड’ के साथ मनाते हैं।Team India Return Live Updates: बारबाडोस से रवाना हुई थी टीम इंडिया
Team India Return Live Updates: कमरो में बंद होना पड़ा था खिलाड़ियों को
टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद कुछ ही घंटों बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों को अपने होटल के कमरों के अंदर ही सीमित रहने के लिए मजबूर होना पड़ा। रविवार को बारबाडोस में तूफान आया और लोगों की सुरक्षा के लिए कर्फ्यू लगा दिया गया। बिजली और पानी की आपूर्ति भी प्रभावित हुई थी।Team India Return Live Updates: टीम इंडिया का संभावित कार्यक्रम
भारतीय क्रिकेट टीम कल सुबह 6.20 बजे तक नई दिल्ली आने की संभावना है। इसके बाद एयरपोर्ट से सीधे खिलाड़ी टीम होटल जाएंगे। पीएम मोदी से खिलाड़ियों की मुलाकात 11 बजे होगी। पीएम मोदी से मुलाकात के बाद क्रिकेट टीम सीधे मुम्बई के लिए रवाना होगी। मुम्बई पहुंचने के बाद विजयी भारतीय टीम का विक्ट्री मार्च निकलेगा। विक्ट्री मार्च नरीमन पॉइंट से वानखेड़े स्टेडियम तक होगाTeam India Return Live Updates: जीत के बाद फंस गई थी टीम इंडिया
टी20 विश्व कप 2024 का फाइनल मुकाबला 29 जून को जीतने के बाद से चैंपियन टीम इंडिया बारबडोस में फंसी हुई थी। करोड़ों भारतीय फैंस उनके घर आने का इंतजार कर रहे थे लेकिन बारबडोस में तूफान बेरिल की वजह से हवाईअड्डा बंद होने के कारण टीम फ्लाइट नहीं ले पाई थी। अब पांच दिन बाद आखिरकार भारत के चैंपियन खिलाड़ियों को घर ले जाने के लिए एयर इंडिया की एक विशेष उड़ान बारबाडोस हवाईअड्डे पर उतरी और खिलाड़ी उस पर सवार हो गए हैं।Team India Return Live Updates: कब होगा टीम इंडिया का विक्ट्री परेड
टीम इंडिया का विक्ट्री परेड 4 जुलाई, दिन गुरुवार को मुंबई में आयेजित होगा।Team India Return Live Updates: फ्लाइट में कौन-कौन है
स्पेशल फ्लाइट में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, राहुल द्रविड़, बीसीसीआई सचिव जय शाह सहित अन्य खिलाड़ी, स्टाफ व खिलाड़ियों के परिवार शामिल हैं।Team India Return Live Updates: कितने बजे पहुंचेगी टीम इंडिया
भारतीय टीम को बारबाडोस लाने गई स्पेशल फ्लाइट सुबह 6.20 बजे पहुंचने की उम्मीद है।Team India Return Live Updates: कल शाम में रवाना हुई टीम इंडिया
टीम इंडिया कल शाम को बारबाडोस से नई दिल्ली के लिए रवाना हुई।Team India Return Live Updates: लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है
रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम आज घर वापसी करने जा रही है। इस लाइव ब्लॉग में आप सभी का स्वागत है।© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited