Women T20 World Cup: जीतेगा पाकिस्तान खुश होगा हिंदुस्तान, पहली बार फैंस करेंगे पड़ोसी मुल्क के जीत की दुआएं

Women T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप में आज न्यूजीलैंड का सामना पाकिस्तान से होगा। यह मुकाबला केवल इन दो टीम के लिए नहीं बल्कि भारतीय टीम के लिए अहम है। सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए पाकिस्तान की जीत जरूरी है।

न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान (साभार-T20WorldCup)

Women T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप में आज ग्रुप ए के मुकाबले में भले भारतीय टीम एक्शन में नहीं होगी, लेकिन भारतीय फैंस टकटकी लगाकर आज का मुकाबला न केवल देखेंगे बल्कि अपने पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की जीत की दुआ भी मांगेगे। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होना है। आज के मुकाबले पर भारतीय टीम के टी20 वर्ल्ड कप में आगे का सफर निर्भर करेगा। यही कारण है कि फैंस पाकिस्तान की जीत की दुआ मांगेंगे। अगर न्यूजीलैंड की टीम जीत जाती है तो टी20 वर्ल्ड कप में हरमन ब्रिगेड का सफर खत्म हो जाएगा।

प्वाइंट्स टेबल में कौन कहां?

ग्रुप ए के प्वाइंट्स टेबल की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया 4 मैच में 8 प्वाइंट के साथ सेमीफाइन में अपनी जगह पक्की कर चुका है जबकि भारतीय टीम 4 प्वाइंट के साथ दूसरे नंबर पर है। न्यूजीलैंड के भी 4 अंक हैं, लेकिन उसे पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलना है। श्रीलंका सेमीफाइनल की रेस से पहले ही बाहर जा चुका है जबकि 3 मैच में एक जीत और 2 अंक के साथ पाकिस्तान की टीम चौथे नंबर पर है।

क्यों पाकिस्तान की जीत मांगे हिंदुस्तान

यही कारण है कि भारतीय फैंस आज पाकिस्तान की जीत की दुआ मांगेंगे। अगर पाकिस्तान की टीम जीत दर्ज करने में कामयाब हो गई तो वह 4 अंकों के साथ चौथे नंबर पर रहेगी। ऐसी स्थिति में 3 टीम 4 प्वाइंट में फिनिश करेगी और भारतीय टीम का नेट रन रेट न्यूजीलैंड और पाकिस्तान से बेहतर होने की स्थिति में वह सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी।

End Of Feed