बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए इस दिन रवाना होगी टीम इंडिया, अभ्यास मैच का भी है कार्यक्रम

Border Gavaskar Trophy: टीम इंडिया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए समय से दो हफ्ते पहले ही ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो जाएगी। न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला का आखिरी मैच मुंबई में पांच नवंबर को खत्म हो जाएगा।

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (साभार-ICC)

Border Gavaskar Trophy: भारतीय टीम 22 नवंबर से शुरू होने वाले पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से कम से कम दो सप्ताह पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होगी और अपनी ‘ए’ टीम के खिलाड़ियों के खिलाफ एक या दो ‘इंट्रा स्क्वाड (आपस में टीम बनाकर)’ अभ्यास मैच खेलेगी।
न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला का आखिरी मैच मुंबई में पांच नवंबर (अगर पूरे पांच दिन चला तो) को खत्म होगा।
यह समझा जाता है कि टेस्ट टीम न्यूजीलैंड श्रृंखला के कुछ दिनों बाद मुंबई से रवाना होगी। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) दक्षिण अफ्रीका के पिछले दौरे की तरह ऑस्ट्रेलिया में भी भारत और भारत ए के बीच चार दिवसीय मैच का आयोजन कर सकता है। इस अभ्यास मैच से रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम को ऑस्ट्रेलिया के लंबे दौरे से पहले खुद को वहां की परिस्थितियों में परखने का अच्छा मौका मिलेगा। भारत ए टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए 25 अक्टूबर को रवाना होने की संभावना है। युवा खिलाड़ियों से भरी टीम के इस दौरे पर दो टेस्ट मैच खेलने की संभावना है।
End Of Feed