Shahbaz Nadeem Retirement: टीम इंडिया के बांए हाथ के स्पिनर ने किया अचानक संन्यास का ऐलान, अब टी20 लीग पर देंगे ध्यान

Shahbaz Nadeem Retirement(शाहबाज नदीम ने किया रिटायरमेंट का ऐलान): टीम इंडिया के लिए दो टेस्ट मैच खेलने वाले बांए हाथ के स्पिनर शाहबाज नदीम ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है।

Virat kohli Shahbaz Nadeem

विराट कोहली से डेब्यू टेस्ट कैप हासिल करते शाहबाज नदीम (साभार BCCI)

तस्वीर साभार : भाषा

Shahbaz Nadeem Announce Retirement: भारत के लिए दो टेस्ट खेलने वाले झारखंड के बाएं हाथ के स्पिनर शाहबाज नदीम राष्ट्रीय टीम में वापसी के दरवाजे लगभग बंद होने के बाद फ्रेंचाइजी-आधारित लीग में अपनी किस्मत आजमाने के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है। इस 34 वर्षीय खिलाड़ी ने कहा कि उन्हें अब राष्ट्रीय टीम में वापसी की उम्मीद नहीं है ऐसे में युवा प्रतिभाओं के लिए मार्ग प्रशस्त करना बेहतर है।

राष्ट्रीय टीम के लिए खेलने की अब नहीं है उम्मीद

नदीम ने धनबाद से ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया,'मुझे एहसास है कि मैं अब भारत के लिए नहीं खेल सकता, क्योंकि मैं चयनकर्ताओं की योजनाओं में नहीं हूं। प्रतिभाशाली युवाओं का एक समूह अपने मौके का इंतजार कर रहा है। अगर भारतीय टीम में मेरे लिए मौके होते तो मैं खेलना जारी रखता। लेकिन मुझे अब इसकी उम्मीद नहीं है।'उन्होंने भारतीय क्रिकेट से संन्यास लेने और विभिन्न लीगों में अपनी किस्मत आजमाने का फैसला किया है। वह अब श्रीलंका में आगामी लीजेंड्स लीग क्रिकेट में नजर आएंगे।

अचानक मिला था टेस्ट डेब्यू का मौका

झारखंड के लिए दो दशक लंबे करियर में लिस्ट ए क्रिकेट में एक पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़े (10 रन पर आठ विकेट) का विश्व रिकॉर्ड रखने वाले नदीम को उनके घरेलू मैदान जेएससीए अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में 2019 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आश्चर्यजनक रूप से टेस्ट पदार्पण का मौका दिया गया। कुलदीप यादव के चोटिल होने के बाद उन्हें मैच शुरू होने से 24 घंटे पहले टीम में शामिल किया गया था। उन्होंने इस मैच में चार विकेट झटके थे। भारत ने इस मैच को पारी और 202 रन से जीता था।

करियर में मिला दो टेस्ट खेलने का मौका

वह 19 अक्टूबर 2019 की तारीख को याद कर भावुक हो गये। उन्होंने कहा,'मैं अभी भी उस पल को संजोकर रखता हूं और सब कुछ स्पष्ट रूप से याद करता हूं। अपने घरेलू प्रशंसकों के सामने पदार्पण करना मेरे जीवन का सबसे अच्छा दिन था।' उन्होंने हालांकि अपना अगला टेस्ट खेलने के लिए दो साल का इंतजार करना पड़ा। वह इंग्लैंड के खिलाफ 2021 में चेन्नई में खेले गये मैच में भारतीय टीम का हिस्सा थे।

10 ओवर में 8 विकेट झटककर बटोरी थी सुर्खियां

नदीम 2018-19 सत्र में तब सुर्खियों में आए जब उन्होंने अपने 10 ओवर के कोटे में 10 रन देकर आठ विकेट लेने का विश्व रिकॉर्ड बनाया। चेन्नई में विजय हजारे ट्रॉफी के इस लीग मैच में उनकी गेंदबाजी के सामने राजस्थान की टीम 28.3 ओवर में 73 रन पर आउट हो गयी थी।

ऐसा रहा नदीम का करियर

उन्होंने प्रथम श्रेणी के 140 मैचों में 542 विकेट लिये है। इस दौरान उन्होंने 28 बार पारी में पांच विकेट और सात बार मैच में 10 विकेट चटकाये है। वह 2015-16 और 2016-17 सत्र में रणजी ट्रॉफी में सबसे अधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाज थे। लिस्ट ए क्रिकेट में उनके नाम 134 मैच में 175 विकेट है। उन्होंने आईपीएल के 72 मैच खेले है। आईपीएल में उन्होंने दिल्ली डेयरडेविल्स और सनराइजर्स हैदराबाद का प्रतिनिधित्व किया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited