Shahbaz Nadeem Retirement: टीम इंडिया के बांए हाथ के स्पिनर ने किया अचानक संन्यास का ऐलान, अब टी20 लीग पर देंगे ध्यान

Shahbaz Nadeem Retirement(शाहबाज नदीम ने किया रिटायरमेंट का ऐलान): टीम इंडिया के लिए दो टेस्ट मैच खेलने वाले बांए हाथ के स्पिनर शाहबाज नदीम ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है।

विराट कोहली से डेब्यू टेस्ट कैप हासिल करते शाहबाज नदीम (साभार BCCI)

Shahbaz Nadeem Announce Retirement: भारत के लिए दो टेस्ट खेलने वाले झारखंड के बाएं हाथ के स्पिनर शाहबाज नदीम राष्ट्रीय टीम में वापसी के दरवाजे लगभग बंद होने के बाद फ्रेंचाइजी-आधारित लीग में अपनी किस्मत आजमाने के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है। इस 34 वर्षीय खिलाड़ी ने कहा कि उन्हें अब राष्ट्रीय टीम में वापसी की उम्मीद नहीं है ऐसे में युवा प्रतिभाओं के लिए मार्ग प्रशस्त करना बेहतर है।

राष्ट्रीय टीम के लिए खेलने की अब नहीं है उम्मीद

नदीम ने धनबाद से ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया,'मुझे एहसास है कि मैं अब भारत के लिए नहीं खेल सकता, क्योंकि मैं चयनकर्ताओं की योजनाओं में नहीं हूं। प्रतिभाशाली युवाओं का एक समूह अपने मौके का इंतजार कर रहा है। अगर भारतीय टीम में मेरे लिए मौके होते तो मैं खेलना जारी रखता। लेकिन मुझे अब इसकी उम्मीद नहीं है।'उन्होंने भारतीय क्रिकेट से संन्यास लेने और विभिन्न लीगों में अपनी किस्मत आजमाने का फैसला किया है। वह अब श्रीलंका में आगामी लीजेंड्स लीग क्रिकेट में नजर आएंगे।

अचानक मिला था टेस्ट डेब्यू का मौका

झारखंड के लिए दो दशक लंबे करियर में लिस्ट ए क्रिकेट में एक पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़े (10 रन पर आठ विकेट) का विश्व रिकॉर्ड रखने वाले नदीम को उनके घरेलू मैदान जेएससीए अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में 2019 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आश्चर्यजनक रूप से टेस्ट पदार्पण का मौका दिया गया। कुलदीप यादव के चोटिल होने के बाद उन्हें मैच शुरू होने से 24 घंटे पहले टीम में शामिल किया गया था। उन्होंने इस मैच में चार विकेट झटके थे। भारत ने इस मैच को पारी और 202 रन से जीता था।

End Of Feed