IND vs SA T20 Series: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चार मैच की टी20 सीरीज के लिए बीसीसीआई ने टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। टीम में दो नए खिलाड़ियों को भी शामिल किया गया है।

भारतीय क्रिकेट टीम

मुख्य बातें
  • दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टी20 टीम का ऐलान
  • चार मैच टी20 सीरीज के लिए दो नए खिलाड़ियों को मिला मौका
  • मयंक यादव, शिवम दुबे और रियान पराग चोट की वजह से हुए बाहर

मुंबई: बीसीसीआई ने शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 8 नवंबर से शुरू होने जा रही चार मैच की टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया में रमनदीप सिंह और तेज गेंदबाज विजयकुमार व्यासाक को पहली बार मौका मिला है। तेज गेंदबाज आवेश खान की भी टीम में वापसी हुई है।

मयंक यादव को नहीं मिली टीम में जगह

मयंक यादव और शिवम दुबे को टीम में जगह नहीं मिली है। मयंक यादवऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम में शामिल किए जाने की संभावना थी लेकिन ऐसा उनके चोटिल होने की वजह से नहीं हुआ। वहीं बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के आगाज से पहले चोटिल होने वाले ऑलराउंडर शिवम दुबे भी टीम से बाहर हैं। वो चोट से नहीं उबर सके हैं। ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम में जगह मिली है इसलिए उन्हे टी20 में शामिल नहीं किया गया है।

व्यसाक और रमनदीप को मिला पहली बार मौका

आरसीबी के लिए खेलने वाले विजय कुमार व्यसाक और चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने वाले ऑलराउंडर रमनदीप सिंह को टीम में जगह दी गई है। इमर्जिंग एशिया कप में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है। रियान पराग भी सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं थे। वो फिलहाल बीसीसीआई से सेंटर ऑफ एक्सिलेंस में अपने दाहिने कंधे की चोट से उबर रहे हैं।

End Of Feed