Team India Squad Announcement: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए देरी से होगा टीम इंडिया के स्क्वॉड का ऐलान, बीसीसीआई कर सकता है बड़ी मांग
Team India Champions Trophy 2025 Squad Announcement date: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के स्कवॉड का बेसब्री से इंतजार कर रहे फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। दरअसल इसके लिए स्क्वॉड घोषित होने में देरी होने की पूरी संभावना जताई जा रही है।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 स्क्वॉड अनाउंसमेंट (फोटो- AP)
Team India Champions Trophy 2025 Squad Announcement: चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत में 40 दिन से भी कम का समय बचा है और अभी तक कई टीमों ने अपना स्क्वॉड घोषित नहीं किया है। इनमें से भारत भी है जिसके स्क्वॉड में देरी हो सकती है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) द्वारा भारत की 2025 चैंपियंस ट्रॉफी टीम की घोषणा को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) द्वारा रविवार (12 जनवरी) को निर्धारित समय सीमा से आगे टाले जाने की संभावना है।क्रिकबज की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय क्रिकेट शासी निकाय आईसीसी से इस मेगा इवेंट के लिए अपनी टीम प्रस्तुत करने के लिए और समय मांग सकता है। अब अगले सप्ताहांत (18 या 19 जनवरी) के अंत तक घोषणा होने की संभावना है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि देरी के पीछे का कारण भारत की हाल की ऑस्ट्रेलिया यात्रा है, जहां टीम ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (बीजीटी) के हिस्से के रूप में पांच मैचों की व्यस्त टेस्ट सीरीज खेली थी। सामान्य परिस्थितियों में, टीम प्रस्तुत करने की समय सीमा टूर्नामेंट शुरू होने से एक महीने पहले होती है, लेकिन इस बार आईसीसी ने पांच सप्ताह पहले सबमिशन मांगे हैं। सभी टीमों को 12 फरवरी तक बिना किसी कारण के अपनी टीम में बदलाव करने की अनुमति है।
टी20 सीरीज के लिए जल्द होगा टीम का ऐलान
इसी रिपोर्ट में कहा गया है कि अजीत अगरकर की अगुआई वाली चयन समिति अगले कुछ दिनों में इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम की घोषणा करेगी। उम्मीद है कि अक्टूबर में बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू सीरीज खेलने वाली टीम जैसी ही टीम खेल के सबसे छोटे प्रारूप में मैदान पर उतरेगी।टी20 सीरीज 22 जनवरी से 2 फरवरी तक होगी। भारत और इंग्लैंड 6 से 12 फरवरी तक तीन वनडे मैच भी खेलेंगे, जो 19 फरवरी को 2025 चैंपियंस ट्रॉफी शुरू होने से कुछ दिन पहले है।
प्रकाशित जानकारी में यह भी कहा गया है कि मोहम्मद शमी बेंगलुरु में बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में स्पोर्ट्स साइंस विंग से मंजूरी मिलने के बाद भारतीय टीम में वापसी करने के लिए तैयार हैं। हालांकि टी20 टीम में उनका स्थान संदिग्ध है, लेकिन वे इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए मैदान पर लौटेंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें
IND-W vs IRE-W 2nd ODI LIVE Streaming: जानिए कब और कहां खेला जाएगा भारत और आयरलैंड के बीच दूसरा वनडे मुकाबला
IPL 2025: मुंबई को SMAT चैंपियन बनाने वाले प्लेयर ने बताया पंजाब किंग्स में चाहते हैं क्या भूमिका?
Malaysia Open 2025: सेमीफाइनल में पहुंची चिराग शेट्टी और सात्विक साईराज रंकीरेड्डी की जोड़ी, मलेशियाई जोड़ी को दी मात
Tamim Iqbal Retirement: बांग्लादेश के धाकड़ सलामी बल्लेबाज ने दूसरी बार किया अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान
Wankhede Stadium: 50 साल का हुआ मुंबई का वानखेड़े स्टेडियम, समारोह में शामिल होंगे दिग्गज खिलाड़ी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited