Team India Squad for Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए कब होगा टीम इंडिया के स्क्वॉड का ऐलान? सामने आई तारीख

Team India Squad for Champions Trophy 2025: पाकिस्तान और दुबई में होने वाले आईसीसी के मेगा टूर्नामेंट चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से होेने वाली है। ऐसे में भारतीय क्रिकेट टीम का स्क्वॉड कब जारी होगा इसे लेकर सभी का इंतजार जारी है। आइए जानते हैं कि कब टीम का ऐलान किया जा सकता है।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम का स्क्वॉड (फोटो- AP)

Team India Squad for Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी आठ साल के अंतराल के बाद वापसी करने जा रही है, जिसमें गत चैंपियन पाकिस्तान बुधवार, 19 फरवरी, 2025 को कराची के नेशनल स्टेडियम में न्यूजीलैंड से भिड़ेगा। टूर्नामेंट में आठ टीमें भाग लेंगी और कुल 15 मैच होंगे।

हालांकि पाकिस्तान इस आयोजन की मेजबानी कर रहा है, लेकिन भारत अपने मैच दुबई में खेलेगा, क्योंकि भारत सरकार ने टीम को पाकिस्तान जाने की मंजूरी देने से इनकार कर दिया है। हालांकि, टूर्नामेंट में केवल 44 दिन शेष रह गए हैं, लेकिन भाग लेने वाली आठ टीमों में से सात ने अभी तक अपनी टीमों की घोषणा नहीं की है। इसमें भारतीय टीम भी है। इसी बीच स्क्वॉड अनाउंसमेंट की डेडलाइन का पता चल गया है।

इस तारीख तक बतानी होगी टीम

आईसीसी ने सभी भाग लेने वाली टीमों को रविवार, 12 जनवरी तक अपनी प्रोविजनल टीम सूची प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। टीमों को गुरुवार, 13 फरवरी तक अपनी टीमों में बदलाव करने की अनुमति होगी। ICC ने यह भी स्पष्ट किया है कि यह व्यक्तिगत टीमों पर निर्भर करता है कि वे अपनी टीमों की सार्वजनिक रूप से घोषणा करें या नहीं, क्योंकि आईसीसी ने आधिकारिक तौर पर 13 फरवरी को सभी टीमों की सूची जारी करेगा।

End Of Feed