Team India World Cup Squad: टी20 वर्ल्ड कप के लिए हुआ टीम इंडिया का ऐलान, रोहित शर्मा की अगुआई में 2 जून से दम भरेंगे ये 15 खिलाड़ी, देखें पूरी लिस्ट

Team India World Cup Squad List : आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया के 15 सदस्यीय स्क्वॉड की घोषणा कर दी गई है। टीम रोहित शर्मा के नेतृत्व में उतरेगी जबकि शुभमन गिल को रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर शामिल किया गया है।

team india ke world cup squad

टीम इंडिया का वर्ल्ड कप स्क्वॉड (साभार-BCCI)

मुख्य बातें
  • भारत की टी20 विश्व कप 2024 टीम घोषित
  • चयन समिति ने किया टीम का ऐलान
  • रोहित शर्मा की अगुवाई में अमेरिका-वेस्टइंडीज में खेलेगी टीम इंडिया

Team India T20 World Cup Squad List in Hindi: अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया के 15 सदस्यीय स्क्वॉड की घोषणा कर दी गई है। आज दोपहर बीसीसीआई सचिव जय शाह और चीफ सेलेक्टर के बीच अहमदाबाद में हुई बैठक के बाद इसकी घोषणा की गई। टीम रोहित शर्मा के नेतृत्व में उतरेगी जबकि हार्दिक पांड्या को उप-कप्तान बनाया गया है। इसके अलावा कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल की वापसी हुई है। आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले शिवम दुबे को भी वर्ल्ड कप में खेलने का मौका मिला है। विकेटकीपर के तौर पर संजू सैमसन और ऋषभ पंत को मौका मिला है। शिवम दुबे और यशस्वी जायसवाल के लिए यह बेहद खास पल है क्योंकि दोनों पहली बार वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा होंगे।

Players Name not in T20 World Cup Squad:

रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर चार खिलाड़ियों, शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद और आवेश खान को शामिल किया गया है।

चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने जिन 15 लकी नाम की घोषणा की है वो 15 नाम हैं (Chief Selector Ajit Agarkar Announced Squad of T20 World Cup)

रोहित शर्मा(कप्तान), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह।

टीम इंडिया वर्ल्ड कप स्क्वॉड (Team India T20 World Cup Squad List)

टीम इंडिया अपने वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ करेगी। लेकिन 9 जून को रोहित की टीम का महामुकाबला होना है। इस दिन भारत-पाकिस्तान की टीम आमने-सामने होगी।

टीम इंडिया का वर्ल्ड कप शेड्यूल (Team India World Cup Schedule)

तारीखबनाम
5 जून 2024आयरलैंड
9 जून 2024पाकिस्तान
12 जून 2024अमेरिका
15 जून 2024कनाडा

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited