Team India T20I Squad: वेस्टइंडीज दौरे के लिए टी20 टीम का ऐलान, पहली बार तिलक को मिली जगह

वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया के टी20 टीम का ऐलान कर दिया गया है। टीम इस सीरीज में हार्दिक पांड्या की कप्तानी में उतरेगी, जबकि सूर्यकुमार यादव को उप कप्तान बनाया गया है। फैंस को उम्मीद थी कि रिंकू सिंह को मौका मिलेगा, लेकिन तिलक वर्मा को पहली बार टीम में जगह मिली है।

Team India squad for T20I series against the West Indies announced

हार्दिक पांड्या, कप्तान (साभार-BCCI)

मुख्य बातें
  • टीम इंडिया के टी20 टीम का ऐलान
  • हार्दिक पांड्या की कप्तानी में उतरेगी टीम
  • तिलक वर्मा को पहली बार मिला मौका

बीसीसीआई ने वेस्टइंडीज दौरे के लिए टी20 टीम का ऐलान कर दिया है। इस टीम में विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे नाम नहीं हैं, जिससे साफ हो जाता है कि बीसीसीआई खासतौर से टी20 टीम में युवा खिलाड़ियों की ओर देख रही है। यही कारण है कि इस टीम में पहली बार युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और तिलक वर्मा को जगह मिली है।

हालांकि, आईपीएल में धमाल मचाने वाले रिंकू सिंह को इस टीम में जगह नहीं मिली है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा था कि उन्हें वेस्टइंडीज दौरे पर मौका मिल सकता है। टी20 टीम हार्दिक पांड्या के नेतृत्व में उतरेगी, जबकि सूर्यकुमार यादव को उप-कप्तान बनाया गया है। टीम में विकेटकीपर के तौर पर संजू सैमसन और ईशान किशन को जगह मिली है, जबकि लंबे वक्त बाद स्पिन गेंदबाज रवि बिश्नोई की वापसी हुई है। मोहम्मद सिराज को इस सीरीज से आराम दिया गया है।

टीम इंडिया टी20 स्क्वॉड-

ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (उप-कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (कप्तान), अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, आवेश खान, मुकेश कुमार।

अगस्त में 5 मैच की टी20 सीरीज (India vs West Indies T20I Series)

वेस्टइंडीज दौरे पर गई भारतीय टीम 2 टेस्ट, 3 वनडे और फिर आखिर मे 5 मैच की टी20 सीरीज खेलेगी। टी20 सीरीज 3 अगस्त से 13 अगस्त के बीच खेली जाएगी, जिसका पहला मैच ब्रायन लारा क्रिकेट एकेडमी त्रिनिदाद में खेला जाएगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

समीर कुमार ठाकुर author

मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited