Team India T20I Squad: वेस्टइंडीज दौरे के लिए टी20 टीम का ऐलान, पहली बार तिलक को मिली जगह

वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया के टी20 टीम का ऐलान कर दिया गया है। टीम इस सीरीज में हार्दिक पांड्या की कप्तानी में उतरेगी, जबकि सूर्यकुमार यादव को उप कप्तान बनाया गया है। फैंस को उम्मीद थी कि रिंकू सिंह को मौका मिलेगा, लेकिन तिलक वर्मा को पहली बार टीम में जगह मिली है।

हार्दिक पांड्या, कप्तान (साभार-BCCI)

मुख्य बातें
  • टीम इंडिया के टी20 टीम का ऐलान
  • हार्दिक पांड्या की कप्तानी में उतरेगी टीम
  • तिलक वर्मा को पहली बार मिला मौका

बीसीसीआई ने वेस्टइंडीज दौरे के लिए टी20 टीम का ऐलान कर दिया है। इस टीम में विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे नाम नहीं हैं, जिससे साफ हो जाता है कि बीसीसीआई खासतौर से टी20 टीम में युवा खिलाड़ियों की ओर देख रही है। यही कारण है कि इस टीम में पहली बार युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और तिलक वर्मा को जगह मिली है।

हालांकि, आईपीएल में धमाल मचाने वाले रिंकू सिंह को इस टीम में जगह नहीं मिली है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा था कि उन्हें वेस्टइंडीज दौरे पर मौका मिल सकता है। टी20 टीम हार्दिक पांड्या के नेतृत्व में उतरेगी, जबकि सूर्यकुमार यादव को उप-कप्तान बनाया गया है। टीम में विकेटकीपर के तौर पर संजू सैमसन और ईशान किशन को जगह मिली है, जबकि लंबे वक्त बाद स्पिन गेंदबाज रवि बिश्नोई की वापसी हुई है। मोहम्मद सिराज को इस सीरीज से आराम दिया गया है।

टीम इंडिया टी20 स्क्वॉड-

End Of Feed