India’s squad for the Border-Gavaskar Trophy: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान, नीतीश रेड्डी को मिला पहली बार मौका

India’s squad for the Border-Gavaskar Trophy: 22 नवंबर से शुरू हो रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। प्रसिद्ध कृष्णा की लंबे वक्त बाद वापसी हुई है जबकि नीतीश कुमार रेड्डी को पहली बार मौका मिला है।

भारतीय टीम (साभार-AP)

India’s squad for the Border-Gavaskar Trophy: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया 22 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैदान में उतरेगी। इस दौरे पर जसप्रीत बुमराह को उप-कप्तान बनाया गया है जो रोहित की अनुपस्थिति में एक मैच में टीम की कमान संभालेंगे। इस टीम में विकेटकीपर के तौर पर ऋषभ पंत के अलावा ध्रुव जुरेल का मौका मिला है जबकि लंबे वक्त बाद प्रसिद्ध कृष्णा की वापसी हुई है। जैसा की अनुमान लगाया जा रहा था इस स्क्वॉड में मोहम्मद शमी को जगह नहीं मिली है। हर्षित राणा को मौका दिया गया है। पहली बार नीतीश कुमार रेड्डी को मौका मिला है। टीम उनमें हार्दिक पांड्या का विकल्प तलाश रही है। इसके अलावा अभिमन्यु ईश्वरन को भी घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन का ईनाम मिला है।

भारत की टीम (Team Sqaud Birder Gavaskar Trophy): रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रित बुमरा (उप-कप्तान), यशस्वी जयसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर) , आर अश्विन, आर जड़ेजा, मो. सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर।

रिजर्व खिलाड़ी: मुकेश कुमार, नवदीप सैनी, खलील अहमद

End Of Feed