Women's Asia Cup 2024: टी20 एशिया कप के लिए भारतीय महिला टीम का ऐलान, जानिए किन प्लेयर्स को मिला मौका

बीसीसीआई ने श्रीलंका की मेजबानी में 19 जुलाई से खेले जाने वाले महिला एशिया कप टी20 के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। जानिए किन खिलाड़ियों को मिली है टीम में जगह?

भारतीय महिला क्रिकेट टीम(साभार BCCI)

मुख्य बातें
  • टी20 एशिया कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान
  • हरमनप्रीत कौर होंगी टीम की कप्तान
  • पाकिस्तान के साथ मुकाबले के साथ टीम इंडिया करेगी शुरुआत

श्रीलंका की मेजबानी में 19 से 28 जुलाई के बीच खेले जाने वाली महिलाओं के टी20 एशिया कप के लिए बीसीसीआई ने टीम ऐलान कर दिया है। हरमनप्रीत कौर टीम की कप्तान और स्मृति मंधाना उपकप्तान होंगी। टूर्नामेंट में 8 टीमें खेल रही हैं और सभी मैच दांबुला में खेले जाएंगे। टीम इंडिया को ग्रुप ए में पाकिस्तान, यूएई और नेपाल के साथ जगह मिली है।

पाकिस्तान के साथ होगा पहला मुकाबला

भारतीय टीम डिफेंडिंग चैंपियन है और उसने रिकॉर्ड सात बार प्रतियोगिता जीती है। मुख्य टीम की 15 खिलाड़ियों के अलावा श्वेता सहरावत, साइका इशाक, तनुजा कंवर और मेघना सिंह को रिजर्व खिलाड़ियों के तौर पर शामिल किया गया है। टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत चिरप्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ 19 जुलाई को करेगी। उसके बाद दूसरे मुकाबले में 21 जुलाई को यूएई और तीसरे में 23 जुलाई तो नेपाल से भिड़ेगी।

एशिया कप के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), उमा छेत्री (विकेटकीपर), पूजा वस्त्रकार, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह ठाकुर, दयालन हेमलता, आशा शोभना, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल, संजना सजीवन।

रिजर्व प्लेयर: श्वेता सहरावत, साइका इशाक, तनुजा कंवर, मेघना सिंह।

End Of Feed