Team India Squad: आईपीएल खेल रहे किस टीम से कितने खिलाड़ियों को मिली है WTC Final टीम में जगह

Team India Squad: लंदन के ऐतिहासिक ओवल मैदान पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जून में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। आइए जानते हैं स्क्वॉड में शामिल खिलाड़ी आईपीएल में किस टीम का हिस्सा हैं। टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित शर्मा के नेतृत्व में उतरेगी जो फिलहाल मुंबई इंडियंस को लीड कर रहे हैं।

Team India Squad for wtc final squad

रोहित शर्मा के नेतृत्व में टीम की घोषणा

लंदन के ऐतिहासिक ओवल मैदान पर होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए टीम इंडिया के 15 सदस्यीय स्क्वॉड की घोषणा कर दी गई है। इसमें एक साल बाद अजिंक्य रहाणे की वापसी हुई है। लेकिन हम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए चयनित उन खिलाड़ियों के बारें में जानेंगे कि कौन सा खिलाड़ी आईपीएल में किस टीम का हिस्सा हैं। सबसे पहले हम भारतीय टीम के स्क्वॉड के बारे में जान लेते हैं।

Team India WTC Final Squad: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएल राहुल, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट।

मुंबई इंडियंस

टीम इंडिया 7-11 जून के बीच होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में टीम इंडिया रोहित शर्मा की कप्तानी में उतरेगी। रोहित फिलहाल मुंबई इंडियंस को लीड कर रहे हैं और उनका इंग्लैंड के लिए रवाना होना मुंबई इंडियंस के आईपीएल सफर पर निर्भर करेगा।

गुजरात टाइटंस- रोहित के ओपनिंग पार्टनर शुभमन गिल, विकेटकीपर विकल्प और गेंदबाजी की जान मोहम्मद शमी गुजरात टाइटंस का हिस्सा हैं।

चेन्नई सुपर किंग्स- WTC के लिए चयनित रवींद्र जडेजा और अजिंक्य रहाणे चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा हैं जिनका प्लेऑफ में पहुंचना लगभग तय है।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर- विराट कोहली और मोहम्मद सिराज आरसीबी के लिए खेल रहे हैं। विराट 4 अर्धशतक जड़ चुके हैं जबकि मोहम्मद सिराज पर्पल कैप की रेस में टॉप पर हैं।

कोलकाता नाईट राइडर्स- आईपीएल 2023 में उमेश यादव और शार्दुल ठाकुर कोलकाता नाईट राइडर्स का हिस्सा हैं। WTC फाइनल की प्लेइंग इलेवन में दोनों में से किसी एक का खेलना तय है।

राजस्थान रॉयल्स- जयदेव उनादकट और रविचंद्रन अश्विन राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा हैं जो इस सीजन शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।

दिल्ली कैपिटल्स- दिल्ली कैपिटल्स से एकमात्र अक्षर पटेल का चयन WTC फाइनल के लिए किया गया है। अक्षर गेंद और बल्ले से जबरदस्त फॉर्म में हैं।

लखनऊ सुपर जायंट्स- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में आखिरी दो टेस्ट मैच से बाहर केएल राहुल की एकबार फिर वापसी हुई है। वह आईपीएल में लखनऊ की कप्तानी कर रहे हैं। 15 सदस्यीय खिलाड़ी में एकमात्र चेतेश्वर पुजारा ऐसे हैं जो आईपीएल नहीं खेल रहे हैं। वह फिलहाल इंग्लैंड में हैं और वहीं टीम से जुड़ेंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

समीर कुमार ठाकुर author

मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited