Team India Squad: आईपीएल खेल रहे किस टीम से कितने खिलाड़ियों को मिली है WTC Final टीम में जगह

Team India Squad: लंदन के ऐतिहासिक ओवल मैदान पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जून में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। आइए जानते हैं स्क्वॉड में शामिल खिलाड़ी आईपीएल में किस टीम का हिस्सा हैं। टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित शर्मा के नेतृत्व में उतरेगी जो फिलहाल मुंबई इंडियंस को लीड कर रहे हैं।

रोहित शर्मा के नेतृत्व में टीम की घोषणा

लंदन के ऐतिहासिक ओवल मैदान पर होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए टीम इंडिया के 15 सदस्यीय स्क्वॉड की घोषणा कर दी गई है। इसमें एक साल बाद अजिंक्य रहाणे की वापसी हुई है। लेकिन हम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए चयनित उन खिलाड़ियों के बारें में जानेंगे कि कौन सा खिलाड़ी आईपीएल में किस टीम का हिस्सा हैं। सबसे पहले हम भारतीय टीम के स्क्वॉड के बारे में जान लेते हैं।

Team India WTC Final Squad: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएल राहुल, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट।

मुंबई इंडियंस

टीम इंडिया 7-11 जून के बीच होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में टीम इंडिया रोहित शर्मा की कप्तानी में उतरेगी। रोहित फिलहाल मुंबई इंडियंस को लीड कर रहे हैं और उनका इंग्लैंड के लिए रवाना होना मुंबई इंडियंस के आईपीएल सफर पर निर्भर करेगा।

End Of Feed