WI vs IND: वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान, जानिए वनडे और टेस्ट में किन खिलाड़ियों को मिली जगह
WI vs IND: भारतीय टीम अगले महीने यानी जुलाई में वेस्टइंडीज दौरे पर जाएगी। इस दौरान दोनों टीमों के बीच टेस्ट, वनडे और टी20 के कुल 10 मुकाबले खेले जाएंगे। इसकी सीरीज की शुरुआत 12 जुलाई से होगी। इस सीरीज के दौरान कई युवा बल्लेबाजों को मौका दिया गया है।
भारतीय टीम के खिलाड़ी। (फोटो- बीसीसीआई के ट्विटर से)
WI vs IND: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने शुक्रवार को वेस्टइंडीज दौरे के लिए टेस्ट और वनडे टीम का ऐलान कर दिया। टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी में वनडे और टेस्ट मुकाबले में टीम इंडिया उतरेगी। वनडे टीम में लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन की वापसी हुई है, जबकि टेस्ट फॉर्मेट में राजस्थान रॉयल्स की ओर आईपीएल के 16वें सीजन में ताबड़तोड़ पारी खेलने वाले यशस्वी जायसवाल को भी मौका दिया गया है। हालांकि, पांच टी20 मैचों की सीरीज के लिए टीम की घोषणा नहीं हुई है।
दोनों टीमों के बीच कुल 10 मैच खेले जाएंगे
भारत और वेस्टइंडीज के बीच कुल 10 मैच खेले जाएंगे। इस दौरान दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी, जबकि तीन वनडे और पांच टीम टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। सीरीज की शुरुआत 12 जुलाई से होगा, जबकि वनडे का आगाज 27 जुलाई से और टी20 मैचों की सीरीज की शुरुआत 3 अगस्त से होगा।
रहाणे पर भरोसा, पुजारा को मौका नहीं
वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के खिताबी मुकाबले में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया से हार झेलनी पड़ी थी। इस हार से सबक लेने के बाद बोर्ड ने टेस्ट टीम में कई बदलाव किए हैं। डब्ल्यूटीसी फाइनल में शानदार पारी खेलने वाले अंजिक्य रहाणे पर बोर्ड ने एक बार फिर भरोसा जताया है, जबकि चेतेश्वर पुजारा को टीम जगह नहीं दी गई। इसके अलावा वर्ल्ड टेस्ट नंबर-1 गेंदबाज आर. अश्विन को भी मौका दिया गया है। वहीं, वनडे और टी20 में डेब्यू कर चुके रुतुराज गायकवाड़ अब टेस्ट में भी डेब्यू कर सकते हैं।
भारत की वनडे टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उप कप्तान), शार्दुल ठाकुर, आर जड़ेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट, मो. सिराज, उमरान मलिक, मुकेश कुमार।
भारत की टेस्ट टीमरोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, अजिंक्य रहाणे (उप कप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल , मो. सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के मिथिलांचल से हैं। मूल रूप से बिहार के मधुबनी के रहन...और देखें
Who Won Yesterday Match (22 January, 2024): कल का मैच कौन जीता? IND vs ENG, भारत बनाम इंग्लैंड पहले टी20 में टीम इंडिया के हाथ लगी बाजी, देखें मैच हाइलाइट्स,अवार्ड्स की सभी डिटेल्स
IND vs ENG: तूफानी पारी खेलने के बाद अभिषेक ने शेयर किया सफल पारी का सीक्रेट
Ind Vs Eng Highlights: अभिषेक और संजू ने निकाली 'बैजबॉल' की हवा, 7 विकेट से रौंद कर सीरीज में दिलाई 1-0 की बढ़त
Abhishek Sharma Fifty: अभिषेक शर्मा ने जड़ा इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय सरजमीं पर सबसे तेज अर्धशतक, खत्म हुई बल्ले की खामोशी
चार साल लंबे अंतराल के बाद वापसी कर सकते हैं एबी डिविलियर्स, जानिए क्या है वजह
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited