WI vs IND: वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान, जानिए वनडे और टेस्ट में किन खिलाड़ियों को मिली जगह

WI vs IND: भारतीय टीम अगले महीने यानी जुलाई में वेस्टइंडीज दौरे पर जाएगी। इस दौरान दोनों टीमों के बीच टेस्ट, वनडे और टी20 के कुल 10 मुकाबले खेले जाएंगे। इसकी सीरीज की शुरुआत 12 जुलाई से होगी। इस सीरीज के दौरान कई युवा बल्लेबाजों को मौका दिया गया है।

भारतीय टीम के खिलाड़ी। (फोटो- बीसीसीआई के ट्विटर से)

WI vs IND: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने शुक्रवार को वेस्टइंडीज दौरे के लिए टेस्ट और वनडे टीम का ऐलान कर दिया। टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी में वनडे और टेस्ट मुकाबले में टीम इंडिया उतरेगी। वनडे टीम में लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन की वापसी हुई है, जबकि टेस्ट फॉर्मेट में राजस्थान रॉयल्स की ओर आईपीएल के 16वें सीजन में ताबड़तोड़ पारी खेलने वाले यशस्वी जायसवाल को भी मौका दिया गया है। हालांकि, पांच टी20 मैचों की सीरीज के लिए टीम की घोषणा नहीं हुई है।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

दोनों टीमों के बीच कुल 10 मैच खेले जाएंगे

संबंधित खबरें
End Of Feed