गंभीर के कोच पद पर ताजपोशी से पहले टीम इंडिया के इस खिलाड़ी ने की जमकर तारीफ

Ravi Ashwin praised Gautam Gambhir: टीम इंडिया के हेड कोच के लिए भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर का रेस में सबसे आगे है। हेड कोच पद के लिए गंभीर का इंटरव्यू भी हो चुका है लेकिन नाम का ऐलान नहीं हुआ है। इस बीच टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज ने गंभीर की जमकर तारीफ की है।

Gautam Gambhir, Ravi Ashwin, Gautam Gambhir, Ravi Ashwin praised Gautam Gambhir, Gautam Gambhir Head Coach, Team India Head Coach, Team India Star Bowler, BCCI, Team India Star Bowler Ravi Ashwin, Ravi Ashwin Statement, Ravi Ashwin Reaction,

गौतम गंभीर। (फोटो- Gautam Gambhir Twitter)

तस्वीर साभार : भाषा

Ravi Ashwin praised Gautam Gambhir: अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने शुक्रवार को गौतम गंभीर की सराहना करते हुए उन्हें एक उत्कृष्ट ‘फाइटर (हार ना मानने वाला)’ और प्रेरणास्रोत बताते हुए कहा कि टेस्ट करियर के शुरुआती दिनों में इस सलामी बल्लेबाज ने उनका हौसला बढ़ाया था। गंभीर भारत के मुख्य कोच के रूप में राहुल द्रविड़ की जगह लेने की दौड़ में सबसे आगे चल रहे हैं। अश्विन ने 2012 में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत के लिए अपनी पहली पूर्ण श्रृंखला के दौरान गंभीर के साथ अपनी बातचीत को याद किया।

उन्होंने अपनी किताब ‘आई हैव द स्ट्रीट्स - ए कुट्टी क्रिकेट स्टोरी’ के लॉन्च के मौके पर कहा, ‘मैं अपनी पहली पूर्ण श्रृंखला खेल रहा था। विश्व कप (2011) से पहले पहले दो वर्षों के दौरान मैं मैदान पर केवल ड्रिंक्स लेकर जाता था। उन्होंने शुरुआत में मुझे बहुत आत्मविश्वास दिया। इससे पहले मेरे राज्य (तमिलनाडु) से बाहर ऐसा नहीं हुआ था।’ इस 37 वर्षीय ऑफ स्पिनर ने कहा कि गंभीर को उनके स्वभाव के कारण अक्सर गलत समझा जाता रहा है।

उन्होंने कहा, ‘गौतम गंभीर को बहुत गलत समझा गया है। यह सब धारणा के बारे में है। वह किसी योद्धा की तरह है जिसे हार मानना पसंद नहीं है।’ अश्विन ने कहा, ‘हममें से कई लोगों के साथ सबसे बड़ा मुद्दा यह है कि हम अपने दिमाग में किसी को नायक का दर्जा दे देते हैं और बाकी सभी को भूल जाते हैं। यह एक खेल है, कोई फिल्मी कहानी नहीं।’ उन्होंने कहा, ‘यहां कोई नायक और खलनायक नहीं हैं। गंभीर एक प्रतिस्पर्धी हैं। उनकी जीतने की इच्छा और भूख अविश्वसनीय है। मेरे मन में (उनके लिए) बहुत सम्मान है।’

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited