टीम इंडिया ने शुरू की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज की तैयारी, इन खिलाड़ियों ने नेट्स पर जमकर बहाया पसीना

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट मैच की सीरीज की शुरुआत 9 फरवरी से होने जा रही है। टीम इंडिया ने इसके लिए तैयारी शुरू कर दी है। बीसीसीआई ने कुछ तस्वीरें साझा की है, जिसमें कई बल्लेबाज प्रैक्टिस करते नजर आ रहे हैं। रवींद्र जडेजा भी इस सीरीज में लंबे वक्त बाद वापसी कर रहे हैं।

विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के शुरू होने में एक हफ्ते से भी कम का वक्त बचा है ऐसे में टीम इंडिया ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया के अब तक का प्रदर्शन शानदार रहा है और इस बार भी टीम कोई कमी नहीं छोड़ना चाहती है। यही कारण है कि टीम ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का सामना करने के लिए नेट्स पर जमकर पसीना बहा रही है।

बीसीसीआई ने साझा की तस्वीरेंबीसीसीआई ने टीम इंडिया के प्रैक्टिस सेशन की कुछ तस्वीरें साझा की है, जिसमें टीम इंडिया के कई खिलाड़ी बल्लेबाजी करते नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों में चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, केएल राहुल, रोहित शर्मा, शुभमन गिल और रवींद्र जडेजा नजर आ रहे हैं। गेंदबाजों की बात करें तो शानदार फॉर्म में चल रहे मोहम्मद सिराज, जयदेव उनादकट भी गेंदबाजी करते नजर आ रहे हैं। मोहम्मद सिराज का हालिया सीजन शानदार रहा है, जबकि उनादकट ने हाल ही में रणजी में हैट्रिक लेकर इतिहास रचा है।

End Of Feed