होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया ने शुरू किया अभ्यास

रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टेस्ट टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ दो मैच की टेस्ट सीरीज के चेन्नई में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच पहले शुक्रवार को अभ्यास शुरू कर दिया। विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह सहित टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने नेट्स पर जमकर बहाया पसीना।

Virat Kohli and Jasprit BumrahVirat Kohli and Jasprit BumrahVirat Kohli and Jasprit Bumrah

विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह( साभार BCCI)

मुख्य बातें
भारतीय टीम ने चेन्नई में शुरू किया अभ्यास
विराट कोहली ने 45 मिनट की बल्लेबाजी
बुमराह ने भी किया गेंदबाजी का अभ्यास

चेन्नई: एक महीने के ब्रेक के बाद भारतीय टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ आगामी दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिये अभ्यास शुरू कर दिया है और पहले अभ्यास सत्र में चैम्पियन बल्लेबाज विराट कोहली ने नेट पर 45 मिनट बिताये जबकि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने भी जमकर अभ्यास किया। बांग्लादेश के खिलाफ पहला टेस्ट 19 सितंबर से खेला जायेगा। कप्तान रोहित शर्मा, कोहली समेत पूरी टीम यहां एमए चिदंबरम स्टेडियम पर एकत्र हुई। नये गेंदबाजी कोच मोर्नी मोर्कल और सहायक कोच अभिषेक नायर भी मौजूद थे।

बीसीसीआई ने कहा, उल्टी गिनती शुरू

बीसीसीआई ने पहले दिन के अभ्यास की तस्वीरें साझा करके लिखा,'उलटी गिनती शुरू। टीम इंडिया ने रोमांचक घरेलू सत्र के लिये तैयारी शुरू कर दी।' तस्वीरों में दिखाया गया है कि पूरी टीम गंभीर, सहयोगी स्टाफ और कप्तान रोहित की बात ध्यान से सुन रही है। एक स्थानीय सूत्र ने बताया,'विराट करीब 45 मिनट वहां थे और बुमराह ने भी लगातार गेंदबाजी की।'

विराट शुक्रवार सुबह पहुंचे लंदन से चेन्नई

इससे पहले पीली जर्सी पहने रोहित सुरक्षाकर्मियों के घेरे में हवाई अड्डे से बाहर निकले जबकि विराट लंदन से सीधे तड़के यहां पहुंचे हैं। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, बल्लेबाज केएल राहुल,विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत बृहस्पतिवार को ही यहां पहुंच गए थे। खिलाड़ी एक महीने से अधिक के ब्रेक के बाद मैदान पर लौटेंगे। अगस्त में श्रीलंका के खिलाफ वनडे श्रृंखला में भारत को पराजय का सामना करना पड़ा था। नये कोच गौतम गंभीर के साथ यह पहली टेस्ट श्रृंखला है।

End Of Feed