IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया ने शुरू किया अभ्यास
रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टेस्ट टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ दो मैच की टेस्ट सीरीज के चेन्नई में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच पहले शुक्रवार को अभ्यास शुरू कर दिया। विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह सहित टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने नेट्स पर जमकर बहाया पसीना।



विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह( साभार BCCI)
विराट कोहली ने 45 मिनट की बल्लेबाजी
बुमराह ने भी किया गेंदबाजी का अभ्यास
चेन्नई: एक महीने के ब्रेक के बाद भारतीय टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ आगामी दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिये अभ्यास शुरू कर दिया है और पहले अभ्यास सत्र में चैम्पियन बल्लेबाज विराट कोहली ने नेट पर 45 मिनट बिताये जबकि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने भी जमकर अभ्यास किया। बांग्लादेश के खिलाफ पहला टेस्ट 19 सितंबर से खेला जायेगा। कप्तान रोहित शर्मा, कोहली समेत पूरी टीम यहां एमए चिदंबरम स्टेडियम पर एकत्र हुई। नये गेंदबाजी कोच मोर्नी मोर्कल और सहायक कोच अभिषेक नायर भी मौजूद थे।
बीसीसीआई ने कहा, उल्टी गिनती शुरू
बीसीसीआई ने पहले दिन के अभ्यास की तस्वीरें साझा करके लिखा,'उलटी गिनती शुरू। टीम इंडिया ने रोमांचक घरेलू सत्र के लिये तैयारी शुरू कर दी।' तस्वीरों में दिखाया गया है कि पूरी टीम गंभीर, सहयोगी स्टाफ और कप्तान रोहित की बात ध्यान से सुन रही है। एक स्थानीय सूत्र ने बताया,'विराट करीब 45 मिनट वहां थे और बुमराह ने भी लगातार गेंदबाजी की।'
विराट शुक्रवार सुबह पहुंचे लंदन से चेन्नई
इससे पहले पीली जर्सी पहने रोहित सुरक्षाकर्मियों के घेरे में हवाई अड्डे से बाहर निकले जबकि विराट लंदन से सीधे तड़के यहां पहुंचे हैं। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, बल्लेबाज केएल राहुल,विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत बृहस्पतिवार को ही यहां पहुंच गए थे। खिलाड़ी एक महीने से अधिक के ब्रेक के बाद मैदान पर लौटेंगे। अगस्त में श्रीलंका के खिलाफ वनडे श्रृंखला में भारत को पराजय का सामना करना पड़ा था। नये कोच गौतम गंभीर के साथ यह पहली टेस्ट श्रृंखला है।
बांग्लादेश की टीम भी है फॉर्म में
बांग्लादेश ने हाल ही में पाकिस्तान को टेस्ट श्रृंखला में 2-0 से हराया है। यह श्रृंखला विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप चक्र का हिस्सा है। भारत को इसके बाद न्यूजीलैंड से तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला और आस्ट्रेलिया में पांच मैचों की बॉर्डर गावस्कर श्रृंखला खेलनी है। भारत डब्ल्यूटीसी में 68. 52 प्रतिशत अंक लेकर शीर्ष पर है जबकि ऑस्ट्रेलिया 62.52 प्रतिशत अंक के साथ दूसरे स्थान पर है। बांग्लादेश 45.83 प्रतिशत अंक लेकर चौथे स्थान पर है। दूसरा टेस्ट 27 सितंबर से कानपुर में खेला जायेगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्य...और देखें
रणजी ट्रॉफी के 9 मैचों में 5 शतक और 779 रन बनाए, अब IPL 2025 से पहले इस बल्लेबाज ने भरी हुंकार
पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत-पाकिस्तान क्रिकेट पर दी ये प्रतिक्रिया, नतीजे बोलते हैं कि...
IPL 2025: आईपीएल से बाहर हुआ भारत का सबसे तेज गेंदबाज, चेतन सकारिया ने किया रिप्लेस
India Masters VS West Indies Masters Highlights: वेस्टइंडीज को हराकर सचिन की इंडिया मास्टर्स बनी इंटरनेशनल मास्टर्स टी20 लीग की चैंपियन
PCB ने अफ्रीकी खिलाड़ी को भेजा कानूनी नोटिस, PSL छोड़कर IPL से जुड़ा था कार्बिन बॉश
29 मार्च में इस राशि वालों पर से हट जाएगी शनि साढ़े साती, शुरू होंगे अच्छे दिन
वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ AIMPLB का प्रदर्शन, जंतर-मंतर पर भारी सुरक्षा, जगदंबिका पाल बोले-लोगों को गुमराह करने की कोशिश
नहीं थम रहे पुलिस पर हमले के मामले, बिहार में अब जहानाबाद में पुलिसकर्मियों पर चले ईंट-पत्थर, कई लोग घायल
मेहजबीन कोटवाला संग कैंसिल होने वाली थी मुनव्वर फारूकी की शादी, इस बड़ी मुसीबत में फंस गए थे BB 17 विनर
Indusind Share Price: RBI के दिलासे से 5 फीसदी चढ़ा Indusind, फाइनेंशियली मजबूत है बैंक, ग्राहकों का पैसा सेफ !
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited