IND vs ENG T20 Series: टीम इंडिया ने शुरू किया अभ्यास, शमी ने घुटने पर मोटी पट्टी बांधकर की गेंदबाजी

इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैच की टी20 सीरीज के कोलकाता में खेले जाने वाले पहले मुकाबले के लिए टीम इंडिया ने अभ्यास शुरू कर दिया है। 14 महीने बाद टीम इंडिया में वापसी करने वाले मोहम्मद शमी ने घुटने पर मोटी पट्टी बांधकर की गेंदबाजी। उनके ऊपर सबकी नजरें टिकी थीं।

कोलकाता में अभ्यास करती भारतीय क्रिकेट टीम

कोलकाता: भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ सफेद गेंद की श्रृंखला के शुरुआती मैच से पहले रविवार को जब अपने तीन घंटे के अभ्यास सत्र के लिए एकत्र हुई तो सभी की नजरें तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पर थी। चोट के कारण 14 महीने के लंबे अंतराल पर राष्ट्रीय टीम में वापसी करते हुए शमी ने एक घंटे से अधिक समय तक पूरी लय में गेंदबाजी की। अपने बाएं घुटने पर भारी पट्टी बांधकर शमी ने गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल की निगरानी में शुरुआत में छोटे रनअप के साथ धीमी गेंदबाजी की और फिर पूरे रनअप के साथ गेंदबाजी की गति को बढ़ाया। उन्होंने लगभग एक घंटे तक गेंदबाजी करने के बाद क्षेत्ररक्षण अभ्यास में भी हिस्सा लिया।

सटीक लेंथ और गति के साथ शमी ने की गेंदबाजी

शमी की फिटनेस को लेकर संदेह था। उन्होंने अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा जैसे युवा बल्लेबाजों को अपनी गति और सटीक लाइन लेंथ से परेशान कर हर तरह की चिंताओं को दूर किया। इस दौरान विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने उनके खिलाफ कुछ आक्रामक शॉट लगाये। गेंदबाजी अभ्यास खत्म करने के बाद उन्होंने गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल से बातचीत की।

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले होगा शमी की फिटनेस का आकलन

शमी को टी20 टीम में शामिल किया जाना एक महत्वपूर्ण कदम है क्योंकि टीम 19 फरवरी से दुबई और पाकिस्तान में शुरू होने वाले आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से पहले अपने तेज आक्रमण को मजबूत करना चाहती है। जसप्रीत बुमराह की चोट को लेकर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है ऐसे में शमी की फिटनेस भारत की योजनाओं के लिए महत्वपूर्ण है। शमी ने घरेलू क्रिकेट से वापसी करने के बाद राष्ट्रीय टीम में जगह बनाई है। उन्होंने रणजी ट्रॉफी, सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी के बाद विजय हजारे वनडे ट्रॉफी में भी भाग लिया।

End Of Feed