IND vs ENG Playing XI: अक्षर को नई जिम्मेदारी, शमी की वापसी, पहले टी20 में ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन

IND vs ENG Playing XI: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैच की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला कोलकाता में खेला जाएगा। आखिरी बार दोनों टीम टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भिड़ी थी जहां भारत ने 68 रन से जीत दर्ज की थी।

India playing xi vs england 1st t20.

भारत और इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन (साभार-TNN)

IND vs ENG Playing XI: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैच की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला बुधवार को कोलकाता में खेला जाएगा। टीम इंडिया सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में उतरेगी तो इंग्लैंड की कमान जोस बटलर के पास है। भारतीय टीम जब पिछली बार क्रिकेट के इस फॉर्मेट में उतरी थी तो उसने साउथ अफ्रीका के खिलाफ बैक टू बैक जीत दर्ज की थी वहीं इंग्लैंड का आखिरी मुकाबला बिना किसी परिणाम के रहा था और उससे पहले उसे हार का सामना करना पड़ा था।

आखिरी 5 मुकाबलों में दोनों टीमें

आखिरी 5 मुकाबलों की बात करें तो टीम इंडिया का पलड़ा भारी रहा है। पिछले 5 में से 3 में भारत को जीत मिली है जबकि 2 मुकाबला इंग्लैंड के पक्ष में रहा है। आखिरी बार टीम इंडिया वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में इंग्लैंड से भिड़ी थी। उस मैच में भारत ने 68 रन से बड़ी जीत दर्ज की थी। कोलकाता में जब टीम इंडिया उतरेगी तो उसे होम एंडवांटेज का फायदा तो मिलेगा, लेकिन इंग्लैंड के बैटिंग लाइनअपर को देखते हुए यह आसान नहीं होगा।

प्लेइंग इलेवन को लेकर माथापच्ची

प्लेइंग इलेवन के लिए टीम मैनेजमेंट को थोड़ी माथापच्ची करनी होगी। मोहम्मद शमी वर्ल्ड कप के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करेंगे और चैंपियंस ट्रॉफी से पहले यह देखना दिलचस्प होगा कि वह किस तरह की गेंदबाजी करते हैं। वहीं नीतीश कुमार रेड्डी एक नए विश्वास के साथ इंग्लैंड के खिलाफ उतरेंगे। तिलक वर्मा और संजू सैमसन शानदार फॉर्म में हैं और उनकी बल्लेबाजी पर बहुत कुछ निर्भर करेगा। नई जिम्मेदारी अक्षर के लिए नई चुनौतियां लेकर आएगी।

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन (India Playing XI 1st T20)- संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती।

इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन (England Playing XI 1st T20)- जोस बटलर (कप्तान), जैकब बेथेल, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कार्स, जेमी स्मिथ, लियाम लिविंगस्टोन, फिल सॉल्ट, बेन डकेट साकिब महमूद, मार्क वुड, जोफ्रा आर्चर।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

समीर कुमार ठाकुर author

मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited