IND vs ENG Playing XI: अक्षर को नई जिम्मेदारी, शमी की वापसी, पहले टी20 में ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन

IND vs ENG Playing XI: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैच की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला कोलकाता में खेला जाएगा। आखिरी बार दोनों टीम टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भिड़ी थी जहां भारत ने 68 रन से जीत दर्ज की थी।

भारत और इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन (साभार-TNN)

IND vs ENG Playing XI: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैच की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला बुधवार को कोलकाता में खेला जाएगा। टीम इंडिया सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में उतरेगी तो इंग्लैंड की कमान जोस बटलर के पास है। भारतीय टीम जब पिछली बार क्रिकेट के इस फॉर्मेट में उतरी थी तो उसने साउथ अफ्रीका के खिलाफ बैक टू बैक जीत दर्ज की थी वहीं इंग्लैंड का आखिरी मुकाबला बिना किसी परिणाम के रहा था और उससे पहले उसे हार का सामना करना पड़ा था।

आखिरी 5 मुकाबलों में दोनों टीमें

आखिरी 5 मुकाबलों की बात करें तो टीम इंडिया का पलड़ा भारी रहा है। पिछले 5 में से 3 में भारत को जीत मिली है जबकि 2 मुकाबला इंग्लैंड के पक्ष में रहा है। आखिरी बार टीम इंडिया वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में इंग्लैंड से भिड़ी थी। उस मैच में भारत ने 68 रन से बड़ी जीत दर्ज की थी। कोलकाता में जब टीम इंडिया उतरेगी तो उसे होम एंडवांटेज का फायदा तो मिलेगा, लेकिन इंग्लैंड के बैटिंग लाइनअपर को देखते हुए यह आसान नहीं होगा।

प्लेइंग इलेवन को लेकर माथापच्ची

End Of Feed