Team India For Sri Lanka Series: श्रीलंका के खिलाफ वनडे-टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया घोषित, इनको मिली कप्तानी

India Squad for Sri Lanka Series 2024, Full Squad, Full Schedule, Venue, Date And Time: इस महीने के अंत में होने वाले टीम इंडिया के श्रीलंका दौरे के लिए आज बीसीसीआई ने भारतीय वनडे और टी20 टीम का ऐलान कर दिया है। कोच के तौर पर गौतम गंभीर की ये पहली सीरीज होगी। आइए जानते हैं किन खिलाड़ियों को मिला मौका और किनको मिली टीम की कप्तानी।

Team India For Sri Lanka Series 2024

श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान

मुख्य बातें
  • भारत का श्रीलंका दौरा 2024
  • बीसीसीआई ने किया टीम इंडिया का ऐलान
  • कोच के तौर पर गौतम गंभीर की पहली सीरीज

IND vs SL, India Squad For Sri Lanka Tour 2024: भारतीय क्रिकेट में अब एक नए युग की शुरुआत होने जा रही है। ये दौर है नए भारतीय कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का। जुलाई के अंत में भारतीय टीम श्रीलंका का दौरा करेगी जहां उसे वनडे और टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज खेलनी है। इस सीरीज के लिए आज अजीत अगरकर की अध्यक्ष्ता वाली बीसीसीआई की राष्ट्रीय चयन समिति ने टीम चुन ली है। सभी की नजरें थीं कि गंभीर के कोच बनने के बाद टीम कैसी होगी, कौन कप्तान होगा और किन खिलाड़ियों को बाहर किया जा सकता है। आइए जानते हैं इस टीम ऐलान से जुड़ी सभी जानकारियां।

बीसीसीआई द्वारा जारी की गई टीम के मुताबिक वनडे में विराट कोहली और रोहित शर्मा को शामिल किया गया है वहीं टीम हिटमैन की ही कप्तानी में उतरने वाली है। वनडे टीम में श्रेयस अय्यर की भी वापसी हुई है। इसके अलावा टी20ई में सूर्यकुमार यादव को जगह दी गई है। वही हार्दिक पांड्या को दरकिनार करते हुए शुभमन गिल को उप-कप्तान बनाया गया है।

अभिषेक शर्मा को किया गया बाहरजिम्बाब्वे के खिलाफ खेली गई पांच मैचों की टी20 सीरीज में शतकीय पारी से सभी को इंप्रेस करने वाले अभिषेक शर्मा को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। अभिषेक ओपनिंग में चले थे लेकिन तीसरे नंबर पर वो कमाल नहीं कर पाए थे ऐसे में टीम नंबर 3 पर किसी ओर को मौका देना चाहती है। वहीं टीम में से रुतुराज गायकवाड़ को भी शानदार प्रदर्शन के बावजूद जगह नहीं दी गई है।

श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम

टी20 टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई , अर्शदीप सिंह, खलील अहमद, मोहम्मद सिराज.

वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद, हर्षित राणा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

शिवम अवस्थी author

शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited