India U19 Team Squad: उदय सहारन के नेतृत्व में ऐसा है टीम इंडिया का स्क्वॉड
Team India U19 Squad: टीम इंडिया अंडर-19 वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत 20 जनवरी को करेगी। पहले मुकाबले में टीम इंडिया का सामना बांग्लादेश से होगा। टीम इंडिया इस टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम है और ऐसे में उदय सहारन के नेतृत्व में बड़ी जिम्मेदारी है।
उदय सराहन के नेतृत्व में टीम इंडिया स्क्वॉड (साभार-Cricket World Cup)
अंडर-19 वर्ल्ड कप के 15वें एडिशन का आगाज साउथ अफ्रीका में हो चुका है। इस बार इस टूर्नामेंट में 16 टीम हिस्सा ले रही है। भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 20 जनवरी यानी आज बांग्लादेश के खिलाफ करेगी। 1988 में शुरू हुए अंडर-19 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में सबसे सफल टीम इंडिया रही है, जिसने अब तक 5 बार इस टूर्नामेंट में अपना परचम लहराया है। टीम इस बार उदय सहारन के नेतृत्व में उतरेगी।
ग्रुप ए में है भारतीय टीम
16 टीम को चार अलग-अलग ग्रुप में बांटा गया है। भारतीय टीम को ग्रुप ए में जगह मिली है। इस ग्रुप में भारत के अलावा बांग्लादेश, आयरलैंड और यूएसए को जगह मिली है।
टीम इंडिया का शेड्यूल (Team India Under-19 Schedule)
टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 20 अगस्त को बांग्लादेश के खिलाफ करेगी, जबकि दूसरे मुकाबले में वह 25 जनवरी को आयरलैंड से भिड़ेगी। तीसरा और आखिरी मुकाबला वह 28 जनवरी को यूएसए से खेलेगी। इस बार यह टूर्नामेंट नए फॉर्मेट में खेला जा रहा है। 16 टीम को 4 अलग-अलग ग्रुप में बांटा गया है।
भारत अंडर-19 स्क्वॉड (Team India Under 19 Squad) उदय सहारन (कप्तान), अर्शिन कुलकर्णी, आदर्श सिंह, रूद्र मयूर पटेल, सचिन दास, प्रियांशु मोलिया, मुशीर खान, अरावेली अवनीश राव, स्वामी कुमार पांडे, मुरूगन अभिषेक, इनेश महाजन, धनुष गौड़ा, आराध्य शुक्ला, राज लिम्बानी, नमन तिवारी।
बांग्लादेश अंडर-19 स्क्वॉड (Bangladesh Under 19 Squad): महफुजूर रहमान रब्बी (कप्तान), आशिकुर रहमान शिबली, जिशान आलम, आरिफुल इस्लाम, मोहम्मद शिहाब जेम्स, अहरार अमीन, शेख परवेज जिबोन, वासी सिद्दीकी, मारूफ एम, चौधरी मोहम्मद रिजवान, आदिल बिन सिद्दीक, मोहम्मद अशरफुज्जामन, मोहम्मद रफी उज्जामन रफी, रहनत दौला बोरसन, इकबाल हुसैन एमन।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
खेलों की रोचक दुनिया में हर दिन, हर पल नए कारनामे और हलचल होती हैं। अगर आपकी खेलों में रुचि है और आप दुनियाभर की खेल गतिविधियों के पल-पल के अपडेट्स, घ...और देखें
Who Won Yesterday Match (10 November, 2024): कल का मैच कौन जीता? IND vs SA, भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका दूसरे टी20 में मेजबान टीम के हाथ लगी बाजी, देखें मैच हाइलाइट्स,अवार्ड्स की सभी डिटेल्स
IND VS SA 2nd T20 Match Highlights: दक्षिण अफ्रीका ने टीम इंडिया को दी दूसरे टी20 मुकाबले में 3 विकेट से मात, स्टब्स-कोएट्जे ने पलटी बाजी
IND vs SA: संजू सैमसन ने तय किया शतक से शून्य का सफर, नाम जुड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड
IND vs AUS: पर्थ टेस्ट से पहले भारत को लगा बड़ा झटका, टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया नहीं जाएंगे कप्तान रोहित-रिपोर्ट
Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी भारतीय टीम, ICC ने पीसीबी को दी जानकारी
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited