ICC Women's ODI Cricketer of the Year: साल की सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर के दावेदारों में शामिल हुईं स्मृति मंधाना

आईसीसी ने तीन अन्य धाकड़ खिलाड़ियों के साथ भारत की स्टार सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना को वनडे में साल की सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर के अवार्ड के लिए नॉमिनेट किया है।

स्मृति मंधाना(साभार BCCI Domestic)

दुबई: भारत की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना को साल 2024 में बल्ले से शानदार प्रदर्शन के बाद आईसीसी महिला वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर के लिए दावेदारों में चुना गया है। 50 ओवर के प्रारूप के वार्षिक सम्मान के लिए मंधाना को दक्षिण अफ्रीका की लॉरा वोल्वार्ट, ऑस्ट्रेलिया की एनाबेल सदरलैंड और श्रीलंका की चमारी अटपट्टू के साथ नामांकित किया गया है।

मंधाना ने साल 2024 में जमकर मचाया बल्ले से धमाल

जून में बेंगलुरु में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लगातार जड़े दो शतकों ने मंधाना के 2024 अभियान को गति दी और बाएं हाथ की इस बल्लेबाज ने साल के अंत में दो और शतक जड़े, दिसंबर तक वह शानदार फॉर्म में रहीं। मंधाना ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ़ तीन पारियों में कुल 343 रन बनाए और आईसीसी महिला टी20 विश्व कप के बाद न्यूज़ीलैंड के खिलाफ भारत की घरेलू सीरीज़ के अंतिम मैच में 100 रन बनाकर 2024 का अपना तीसरा शतक बनाया। दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया के साथ उनकी टीम की तीन मैचों की सीरीज़ के अंतिम मैच में एक और शतक लगाया, लेकिन वह व्यर्थ गया क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 3-0 से सीरीज़ अपने नाम कर ली।

लौरा वोल्वार्ट भी हुईं नॉमिनेट

वोल्वार्ट ने साल की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन पारियों में सिर्फ़ सात रन बनाकर की, लेकिन यह खराब फॉर्म लंबे समय तक नहीं रहा क्योंकि दक्षिण अफ़्रीकी कप्तान ने उस सीरीज़ के बाद लगभग हर एकदिवसीय मैच में रन बनाए। श्रीलंका के खिलाफ दो नाबाद शतक -जिसमें पोचेफ़स्ट्रूम में करियर की सर्वश्रेष्ठ 184 रन की नाबाद पारी शामिल है - और 25 वर्षीय इस खिलाड़ी ने जून में बेंगलुरु में भारत के खिलाफ़ 135 की पारी खेली। उन्होंने चार मैचों में तीन शतक बनाए। भारत के खिलाफ़ एक और अर्धशतक लगाने के बाद, वोल्वार्ट ने दिसंबर में घरेलू धरती पर इंग्लैंड के खिलाफ तीन बेहतरीन स्कोर बनाकर अपने 2024 अभियान का समापन किया।

End Of Feed