Team India PM Sangrahalaya visit: जीत के बाद इतिहास को करीब से जानने पीएम संग्राहलय पहुंची टीम इंडिया, देखें वीडियो

Team India PM Sangrahalaya visit: दिल्ली टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 6 विकेट से जीत दर्ज करने के बाद टीम इंडिया ने दिल्ली स्थिति पीएम संग्राहालय का दौरा किया। इस मौके पर कोच राहुल द्रविड़, रोहित शर्मा के साथ पूरी टीम मौजूद थी। बीसीसीआई ने एक वीडियो शेयर कर इसकी जानकारी साझा की है।

rohit sharma in pm sangrahalay.

टीम इंडिया ने किया पीएम संग्राहालय का दौरा

तस्वीर साभार : भाषा

भारतीय क्रिकेट टीम ने रविवार को यहां प्रधानमंत्री संग्रहालय का दौरा किया जो देश के प्रधानमंत्रियों को समर्पित एक अनूठा संग्रहालय है। प्रधानमंत्री संग्रहालय में देश के सभी प्रधानमंत्रियों से जुड़ी जानकारियां और चीजें मौजूद हैं। भारतीय टीम ने रविवार को यहां आस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट में छह विकेट की जीत से बॉर्डर गावस्कर ट्राफी बरकरार रखी।

बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) ने संग्रहालय में कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ सहित कई खिलाड़ियों की फोटो की सीरीज साझा की। प्रधानमंत्री संग्रहालय पिछले साल अप्रैल में आम जनता के लिये खोला गया था जिसमें देश की आजादी के बाद से बने भारतीय प्रधानमंत्रियों के योगदान के बारे में जानकारी मौजूद हैं।

बीसीसीआई ने ट्वीट किया, ‘‘संजोने के लिए एक यात्रा। टीम इंडिया ने प्रधानमंत्री संग्रहालय का दौरा किया, जो भारत के प्रधानमंत्रियों को समर्पित एक अद्वितीय संग्रहालय है, जिसमें स्वतंत्रता के बाद भारत की यात्रा को दर्शाया गया है।

इस दौरे पर पूरी टीम इंडिया अपने इतिहास को जानने के क्रम में काफी उत्साहित नजर आ रही थी। सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले चुकी भारतीय टीम सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेलेगी। यह मुकाबला 1 मार्च से 5 मार्च के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला पहले हिमाचल प्रदेश क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited