IND vs AUS: पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि देने के लिए मेलबर्न में भारतीय खिलाड़ियों ने बांधी काली पट्टी
Team India Pay Tribute To Dr. Manmohan Singh: ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच खेल रही रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया पूर्व भारतीय प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि देने के लिए काली पट्टी बांधकर खेल रही है।
काली पट्टी बांधे हुए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (BCCI/X)
ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच खेल रही रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया पूर्व भारतीय प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि देने के लिए काली पट्टी बांधकर खेल रही है। डॉ. मनमोहन सिंह का गुरुवार को रात 9:51 बजे 92 साल की उम्र में दिल्ली के एम्स अस्पताल में निधन हो गया था।
भारतीय क्रिकेटर जगत के कई सदस्यों ने सोशल मीडिया पर डॉ. मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि दी है। डॉ. मनमोहन सिंह के परिवार में उनकी पत्नी गुरशरण कौर और तीन बेटियां हैं। बीसीसीआई ने काली पट्टी बांधे भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्यों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जारी कर डॉ. मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि दी है।
मैच की बात करें तो भारत और ऑस्ट्रेलिया अगले हफ्ते सिडनी में होने वाले पांचवें और आखिरी टेस्ट से पहले सीरीज में 2-1 की बढ़त लेने का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं। भारत ने पर्थ में पहला मैच 295 रन से जीता था जबकि ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड में 10 विकेट से जीत के साथ सीरीज बराबर की थी। बारिश से प्रभावित गाबा टेस्ट ड्रॉ पर खत्म हुआ था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
शिवम अवस्थी author
शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रख...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited