IND vs AUS 2nd Test: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विजय अभियान जारी रखने उतरेगी टीम इंडिया, शीर्ष क्रम की चिंता बरकरार

IND vs AUS 2nd Test:भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा मुकाबला शुक्रवार से खेला जाएगा। नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में सुबह 9.30 बजे से खेला जाएगा। टीम इंडिया चार मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है।

रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा।

नई दिल्ली : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में शानदार जीत हासिल करने वाली टीम इंडिया शुक्रवार से शुरू होने जा रही दूसरे मैच में भी एक बड़ी जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगी। चार मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में सुबह 9.30 बजे से खेला जाएगा। भारत सीरीज में 1-0 से आगे है। सलामी बल्लेबज केएल राहुल का लंबे समय से अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाना चिंता का विषय बना हुआ है, लेकिन भारत फिर भी शुक्रवार से यहां शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रबल दावेदार के रूप में शुरुआत करेगा।

संबंधित खबरें

पुजारा के लिए खास होगा यह मैच

संबंधित खबरें

यह मैच भारतीय क्रिकेट के कम सुर्खियों में रहने वाले बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा के करियर का 100वां टेस्ट होगा, यहां तक पहुंचने में उन्हें 13 साल लगे। पुजारा 20वां टेस्ट शतक जड़कर इस व्यक्तिगत उपलब्धि का जश्न मनाना चाहेंगे, लेकिन भारत के शीर्ष क्रम की चिंता बरकरार हैं। कप्तान रोहित शर्मा को छोड़ दें तो अन्य बल्लेबाज पहले टेस्ट में नहीं चल सके। नागपुर में पहले टेस्ट में रोहित ने शतकीय पारी खेली थी। राहुल के अलावा संघर्ष करने वाले खिलाड़ियों की सूची में विराट कोहली और कुछ हद तक पुजारा भी शामिल हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed