बारबाडोस से आई अच्छी खबर, बुधवार को इतने बजे दिल्ली पहुंचेगी वर्ल्ड चैम्पियन टीम इंडिया

Team India stuck in Barbados as Hurricane Beryl: वर्ल्ड चैम्पियन टीम भारत तूफान बेरिल के कारण बारबाडोस में फंसी हुई है। रिपोर्ट्स के अनुसार, टीम इंडिया आज (02 जुलाई 2024) को शाम में बारबाडोस से रवाना हो सकती है और कल (03 जुलाई) को टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ घर वापसी करेंगे।

जीत का जश्न मनाते हुए टीम इंडिया के खिलाड़ी और कोच राहुल द्रविड़। (फोटो- BCCI Twitter)

Team India stuck in Barbados as Hurricane Beryl: तूफान बेरिल के कारण के कारण टीम इंडिया बारबाडोस में फंसी हुई है। टी20 वर्ल्ड कप में रोमांचक जीत के अगले दिन टीम इंडिया को वापसी करनी थी, लेकिन तूफान के कारण टीम इंडिया रवाना नहीं हो सकी। लेकिन मंगलवार की सुबह-सुबह बारबाडोस से खबर आ रही है कि टीम इंडिया अब बारबाडोस से उड़ान भर सकती है। रोहित शर्मा की पलटन को बीसीसीआई स्पेशल फ्लाइट से लाएगी। हालांकि, बीसीसीआई की ओर से कोई आधिकारी बयान नहीं आया है। इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार, टीम इंडिया मंगलवार की शाम बारबाडोस से रवाना होगी और अगले दिन यानी बुधवार की शाम तक टीम इंडिया दिल्ली पहुंचेगी।

बेसब्री से हो रहा इंतजार

टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने लंबे समय बाद ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। क्रिकेट फैंस और देशवासी इस पल को सेलिब्रेट करने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बता दें कि टीम इंडिया ने 17 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप में यह खिताबी अपने नाम किया है। इससे पहले टीम इंडिया ने 2007 में एमएस धोनी की कप्तानी में खिताबी अपने नाम किया था।

तूफान के कारण हवाई अड्डा तक बंद

रिपोर्ट्स के मुताबकि, अटलांटिक में होने वाला तूफान बेरिल 210 किमी प्रति घंटे की अधिकतम निरंतर हवाओं के साथ तीव्र हो गया था। श्रेणी 4 का यह तूफान बारबाडोस से लगभग 570 किमी पूर्व-दक्षिणपूर्व में था और इसलिए ब्रिजटाउन में हवाई अड्डा को बंद किया गया था।

End Of Feed