IND vs ENG Test Series: टीम इंडिया के इंग्लैंड दौरे के कार्यक्रम में हुआ बड़ा बदलाव, खेलेगी इतने अभ्यास मैच

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया की करारी हार के बाद बीसीसीआई ने इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज से पहले तीन अभ्यास मैच दौरे के कार्यक्रम में जोड़े हैं।

भारतीय क्रिकेट टीम

नई दिल्ली: न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करारी हार से आहत भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैचों से पहले ब्रिटेन में चार दिन के तीन मैच आयोजित करने का फैसला किया है ताकि खिलाड़ियों को लाल गेंद के क्रिकेट का अनुभव लेने का मौका मिल सके।

इंग्लैंड लॉयन्स के खिलाफ खेलेगी तीन अभ्यास मैच

इंग्लैंड लॉयन्स के खिलाफ मुकाबलों की तारीख और स्थान अभी तय नहीं हुए हैं लेकिन ये इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 25 मई को होने वाले फाइनल के बाद ब्रिटेन में होंगे। टेस्ट दौरे की शुरुआत 20 जून से लीड्स में पहले टेस्ट से होगी। बोर्ड का मानना है कि इंग्लैंड के खिलाफ भारत की संभावनाओं के लिए तैयारी के मद्देनजर अभ्यास श्रृंखला जरूरी है क्योंकि टीम घरेलू मैदान पर न्यूजीलैंड टीम से 0-3 और ऑस्ट्रेलिया से 1-3 से हार गई थी।

खिलाड़ियों को मिलेगी हालात से समझौता करने में मदद

बीसीसीआई के एक सूत्र ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई को बताया,'बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले हमने ऑस्ट्रेलिया का ऐसा ही ‘ए’ दौरा किया था। इन मैचों से खिलाड़ियों को इंग्लैंड के हालात से सामंजस्य बिठाने में मदद मिलेगी और साथ ही उन्हें कुछ समय बाद लाल गेंद से क्रिकेट खेलने का मौका भी मिलेगा।'

End Of Feed