WTC Final: तीन बैच में फाइनल के लिए इंग्लैंड पहुंचेगी टीम इंडिया, ऐसा है बीसीसीआई का पूरा प्लान

भारतीय क्रिकेट टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए कब और कैसे इंग्लैंड रवाना होंगे टीम इंडिया के खिलाड़ी जानिए क्या है प्लान?

भारतीय क्रिकेट टीम(साभार ICC)

मुंबई: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंग्लैंड के ओवल मैदान पर 7 से 12 जून को आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे चरण का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। भारतीय टीम के अधिकांश खिलाड़ी इन दिनों आईपीएल में शिरकत कर रहे हैं। आखिरी दौर के मुकाबले थेले जा रहे हैं। डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात जायंट्स को छोड़कर और कोई टीम अबतक प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की नहीं कर सकी है। ऐसे में खिलाड़ियों के वर्ल्ड चैंपियनशिप फाइनल की तैयारी के लिए इंग्लैंड रवाना होने की एकीकृत योजना नहीं बन पाई है। ऐसे में अब खबर आई है कि भारतीय खिलाड़ी तीन चरण में इंग्लैंड जाएंगे।

संबंधित खबरें

तीन जत्थों में इंग्लैंड रवाना होगी टीम इंडिया

संबंधित खबरें

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबित भारतीय खिलाड़ियों का पहला जत्था 23 मई को आईपीएल के लीग दौर के मैचों के खत्म होने के बाद इंग्लैंड रवाना होगा। इसके बाद दूसरा जत्था 25 मई को पहले क्वालीफायर और एलिमिनेटर मुकाबले के समाप्त होने के बाद खेला जाएगा। इसके बाद आईपीएल के समापन के बाद तीसरा जत्था 30 मई के लिए इंग्लैंड रवाना होगा।

संबंधित खबरें
End Of Feed