World Cup के बाद टीम इंडिया इस देश का दौरा करेगी, हर फॉर्मेट में होगा धमाल

ODI World Cup, Team India: वनडे वर्ल्ड कप के बाद भारतीय टीम अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी शुरू कर देगी। टीम इंडिया वनडे वर्ल्ड कप के बाद दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जाएगी। इस दौरान दोनों टीमों के बीच कुल 8 मैचों की सीरीज खेली जाएगी।

india vs South Africa

भारत और दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी। (फोटो- ICC Twitter)

ODI World Cup, Team India: भारत की मेजबानी में 5 अक्टूबर से वनडे वर्ल्ड कप का आगाज होने वाला है। इन दिनों टीम इंडिया वेस्टइंडीज दौरे पर है। दोनों टीमों के बीच 10 मैचों की सीरीज खेली जा रही है। वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय बल्लेबाजों ने अच्छी शुरुआत की है। लेकिन इस बीच, वनडे वर्ल्ड कप के बाद भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जाएगी। इस दौरान दोनों टीमों के बीच कुल 8 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। टी20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए सीरीज की शुरुआत टी20 मुकाबले से होगी। दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट और बीसीसीआई ने दिसंबर 2023 में भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे की पुष्टि कर दी है।

LIVE क्रिकेट स्कोर, भारत बनाम वेस्ट इंडीज 1st Test: इस मैच की हर जानकारी यहां देखें

टी20 से होगी सीरीज की शुरुआत

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच कुल 8 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इस दौरान तीन टी20, इतने ही वनडे और दो टेस्ट मुकाबले खेले जाएंगे। सीरीज की शुरुआत टी20 मुकाबले से होगी। टी20 के मुकाबले डरबन, गकेबरहा और जोहान्सबर्ग में खेले जाएंगे, जबकि जोहान्सबर्ग और गकेबराहा में शुरुआत दो वनडे मैच खेले होंगे, जबकि वनडे का आखिरी मुकाबला पार्ल के बोलैंड पार्क में खेला जाएगा। इसके बाद पहला टेस्ट सेंचुरियन में और दूसरा टेस्ट केप टाउन में खेला जाएगा।

भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे का शेड्यूल
तारीखफॉर्मेटस्थान
10 दिसंबरपहला टी20डरबन
12 दिसंबर दूसरा टी20 गकेबरहा
14 दिसंबरतीसरा टी20 जोहान्सबर्ग
17 दिसंबर पहला वनडे जोहान्सबर्ग
19 दिसंबर दूसरा वनडेगकेबरहा
21 दिसंबर तीसरा वनडे पार्ल
26 दिसंबर से पहला टेस्टसेंचुरियन
03 जनवरी 2024 सेदूसरा टेस्ट केपटाउन

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शेखर झा author

शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के मिथिलांचल से हैं। मूल रूप से बिहार के मधुबनी के रहन...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited