T20 World Cup 2024: अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले में ब्लैक आर्म बैंड पहनकर उतरेगी टीम इंडिया, ये है वजह

अफगानिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम बांह पर ब्लैक ऑर्म बैंड बांधकर उतरी। टीम इंडिया ने ऐसा पूर्व तेज गेंदबाज डेविड जॉनसन को श्रद्धांजलि देने के लिए किया।

Indian Cricket Team

भारतीय क्रिकेट टीम(साभार BCCI)

मुख्य बातें
  • टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज डेविड जॉनसन का हुआ निधन
  • 52 वर्ष की उम्र में बालकनी से गिरने की वजह हुई मौत
  • टीम इंडिया नेअफगानिस्तान के खिलाफ ब्लैकआर्म बैंड बांधकर दी जॉनसन को श्रद्धांजलि

बारबाडोस: भारतीय क्रिकेट टीम ने टी20 विश्व कप 2024 के सुपर-8 के अपने पहले मुकाबले में अफगानिस्तान के खिलाफ बांह पर ब्लैक ऑर्म बैंड बांधकर उतरी। टीम इंडिया ने ऐसा पूर्व तेज गेंदबाज डेविड जॉनसन को श्रद्धांजलि देने के लिए किया। डेविड जॉनसन का गुरुवार को देहांत हो गया था।

चौथी मंजिल की बालकनी से गिरकर हुई मौत

भारत के पूर्व तेज गेंदबाज डेविड जॉनसन की अपने अपार्टमेंट की चौथी मंजिल की बालकनी से गिरने के कारण मौत हो गई और यह पता लगाने के लिए जांच की जा रही है कि क्या यह आत्महत्या का मामला है। पुलिस ने यह जानकारी दी। भारत के लिए दो टेस्ट खेलने वाले जॉनसन 52 वर्ष के थे और उनके परिवार में उनकी पत्नी और दो बच्चे हैं। कर्नाटक पुलिस ने बयान में कहा,'लगता है कि 52 वर्षीय डेविड जूड जॉनसन कोथनूर के कनक श्री लेआउट में अपने अपार्टमेंट से गिर गए। कोथनूर पुलिस स्टेशन में यूडीआर (अप्राकृतिक मौत की रिपोर्ट) दर्ज की गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है।

पिछले सप्ताह पेट दर्द की शिकायत के बाद हुए थे अस्पताल में भर्ती

जॉनसन को पिछले सप्ताह पेट में तेज दर्द की शिकायत के बाद सेंट फिलोमेना अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वे पिछले कुछ समय से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहे थे। पुलिस ने कहा,'उनके परिवार के किसी भी सदस्य ने कोई संदेह नहीं जताया है। यह 'आत्महत्या' थी या नहीं इसका कोई प्रत्यक्षदर्शी नहीं है। ना ही कोई सुसाइड नोट मिला है।'

नशा मुक्ति केंद्र भी गए थे जॉनसन

एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने बाद में बताया कि जॉनसन शहर में नशा मुक्ति केंद्र में भी गए थे। इससे पहले कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (केएससीए) के एक अधिकारी ने पीटीआई से कहा,'हमें बताया गया कि वह अपने अपार्टमेंट की चौथी मंजिल से गिर गए थे। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।'

ऐसा रहा जॉनसन का करियर

जॉनसन को अपनी तेज गति के लिए जाना जाता था। उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 39 मैच में 125 विकेट और लिस्ट ए के 33 मैच में 41 विकेट लिए। उनका प्रथम श्रेणी मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 152 रन देकर 10 विकेट था जो उन्होंने रणजी ट्रॉफी में केरल के खिलाफ किया था।

जॉनसन कर्नाटक की उस मजबूत गेंदबाजी इकाई का हिस्सा थे जिसमें अनिल कुंबले, जवागल श्रीनाथ, वेंकटेश प्रसाद और डोडा गणेश शामिल थे।

(भाषा इनपुट के साथ)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited