IND vs SA Highlights: भारत ने रच दिया इतिहास, टी20 वर्ल्ड कप दूसरी बार जीतने वाली तीसरी टीम बनी
IND vs SA Highlights: बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को रोमांचक मुकाबले में 7 रन से हराया। इस जीत के साथ टीम ने दूसरी बार खिताब अपने नाम किया। टीम ने इससे पहले एमएस धोनी की कप्तानी 2007 में चैम्पियन बनी थी।



जीत के बाद जश्न मनाते हुए टीम इंडिया के खिलाड़ी। (फोटो- T20 World Cup Twitter)
- टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को रोमांचक मुकाबले में 7 रन से हराया।
- टीम इंडिया ने दूसरी बार खिताब अपने नाम किया।
- इससे पहले एमएस धोनी की कप्तानी 2007 में चैम्पियन बनी थी।
IND vs SA Highlights: विराट कोहली की धमाकेदार प्रदर्शन और हार्दिक पंड्या की घातक गेंदबाजी की बदौलत टीम इंडिया ने इतिहास रच दिया। टी20 वर्ल्ड कप के खिताबी मुकाबले में टीम इंडिसा ने दक्षिण अफ्रीका को 7 रन से हराया। इसी जीत के साथ टीम ने टी20 वर्ल्ड कप में दूसरी बार खिताब अपने नाम किया। इससे पहले भारत ने 2007 में एमएस धोनी की कप्तानी में खिताब अपने नाम किया था। इसके साथ ही टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप में दो खिताबी जीतने वाली तीसरी टीम बन गई। इससे पहले वेस्टइंडीज और इंग्लैंड की टीम ने खिताब अपने नाम किया था।
बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। दक्षिण अफ्रीका की टीम पहले गेंदबाजी करने उतरी। पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाए और दक्षिण अफ्रीका को 177 रन का लक्ष्य दिया। विराट कोहली ने सबसे बड़ी पारी 76 रन की खेली। जवाब में खेलने उतरी 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 168 रन बना सकी।
कोहली का गरज उठा बल्लाटॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाए। टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। दूसरे ओवर की चौथी गेंद पर टीम को पहला झटका रोहित शर्मा के रुप में लगा। उन्होंने 5 गेंदों पर 2 चौके की मदद से 9 रन बनाकर आउट हो गए। रिषभ पंत खाता तक नहीं खोल पाए। सूर्यकुमार यादव ने भी निराश किया। उन्होंने 4 गेंदों पर 3 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद विराट कोहली और अक्षर पटेल ने शानदार साझेदारी कर टीम को संभाला। विराट कोहली ने मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 59 गेंदों पर 6 चौके और 2 छक्के की मदद से सबसे ज्यादा 76 रन बनाए। यह उनका मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में सबसे बड़ा स्कोर है। वहीं, अक्षर पटेल ने शानदार शुरुआत की, लेकिन वे अर्धशतक से चूक गए। उन्होंने 31 गेंदों पर 1 चौके और 4 छक्के की मदद से 47 रन बनाए। शिवम दुबे ने भी टीम के लिए रन जोड़े। उन्होंने 16 गेंदों पर 3 चौके और एक छक्के की मदद से 27 रन बनाए। हार्दिक पंड्या 5 रन बनाकर नाबाद रहे। दक्षिण अफ्रीका के केशव महाराज और एनरिक नोर्खिया ने 2-2 विकेट चटकाए।
दक्षिण अफ्रीका की खराब शुरुआत
जवाब में खेलने उतरी दक्षिण अफ्रीका ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 169 रन बना सकी। टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। 15 रन के अंदर टीम के धाकड़ बल्लेबाज आउट होकर पवेलियन लौट चुके थे। रीजा हेंड्रिक्स बड़ी पारी नहीं खेल पाए। उन्होंने 5 गेंदों पर एक चौके की मदद से 4 रन बनाए। इसी तरह एडेन मार्करम भी कप्तानी पारी नहीं खेल पाए। उन्होंने 5 गेंदों का सामना किया और एक चौके की मदद से 4 रन बनाकर आउट हो गए। ट्रिस्टन स्टब्स ने 21 गेंदों पर 3 चौके और एक छक्के की मदद से 31 रन बनाए। वहीं, क्विंटन डी कॉक भी अर्धशतक से चूक गए। उन्होंने 31 गेंदों पर 4 चौके और एक छक्के की मदद से 39 रन बनाए। हेनरिक क्लासेन अर्धशतकीय पारी खेलकर आउट हो गए। उन्होंने 27 गेंदों पर 2 चौके और 5 छक्के की मदद से सबसे ज्यादा 52 रन बनाए। मार्को जानसेन भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए। उन्होंने 4 गेंदों पर सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए। टीम इंडिया के हार्दिक पंड्या ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के म...और देखें
Virat Kohli Ayodhya: आईपीएल 2025 प्लेऑफ से पहले पत्नी अनुष्का संग अयोध्या पहुंचे विराट कोहली, हनुमानगढ़ी मंदिर में किए दर्शन
GT vs CSK Pitch Report: गुजरात और चेन्नई के बीच आज के आईपीएल मैच की पिच रिपोर्ट
PBKS vs DC Match Highlights: समीर रिजवी ने दिल्ली कैपिटल्स को दिलाई आखिरी मैच में जीत, पंजाब का टॉप पर पहुंचने का सपना टूटा
इंग्लैंड दौरे के लिए टेस्ट टीम में पहली बार टीम में चुने जाने पर क्या बोले साई सुदर्शन
ENG vs ZIM Highlights: 3 दिन में काम तमाम, इंग्लैंड ने जिम्बाब्वे को पारी और 45 रन से हराया
सप्ताह भर में सेंसेक्स 609 अंक टूटा, सेंसेक्स की 6 दिग्गज कंपनियों को 78000 करोड़ का घाटा, जानें Reliance का हाल
Eid-ul-Adha 2025 Date: सऊदी अरब में बकरा ईद का चांद कब दिखेगा 27 या 28 मई? नोट कर लें सही तारीख
Road Trips: समुद्री हवा से लेकर खूबसूरत सड़कों तक, कोस्टल रोड ट्रिप का अलग ही है आनंद
नवी मुंबई में महिला की हत्या का मामला, नोएडा STF ने किया दो संदिग्धों को गिरफ्तार
Virat Kohli Ayodhya: आईपीएल 2025 प्लेऑफ से पहले पत्नी अनुष्का संग अयोध्या पहुंचे विराट कोहली, हनुमानगढ़ी मंदिर में किए दर्शन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited