T20 World Cup: सेमीफाइनल में हार के बाद रमीज राजा ने उड़ाई टीम इंडिया की खिल्ली

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मुखिया रमीज राजा ने सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ करारी हार के साथ टी20 विश्व कप से टीम इंडिया के बाहर होने के बाद उसकी खिल्ली उड़ाई है। जानिए राजा ने क्या कहा?

रमीज राजा( साभार PCB)

मेलबर्न: भारतीय क्रिकेट टीम गुरुवार को इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में 10 विकेट के अंतर से करारी हार के बाद टी20 विश्व कप 2022 से बाहर हो गई। टीम इंडिया ने जीत के लिए इंग्लैंड के सामने 169 रन का लक्ष्य रखा था। जिसे इंग्लैंड की जोस बटलर और एलेक्स हेल्स की सलामी जोड़ी ने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए बगैर कोई विकेट खोए महज 16 ओवर में हासिल कर लिया।

संबंधित खबरें

इस करारी हार के बाद रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम की जमकर आलोचना हो रही और खिल्ली भी उड़ रही है। ऐसे में फाइनल में पहुंच चुकी पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी और मौजूदा पीसीबी अध्यक्ष रमीज राजा ने टीम इंडिया की खिल्ली उड़ाई है।

संबंधित खबरें

बिलियन डॉलर की इंडस्ट्री वाली टीमें हुई बाहरपाकिस्तान क्रिकेट टीम के ड्रेसिंग रूम में पहुंचकर रमीज राजा ने टीम की हौसला अफजाई करते हुए कहा, 'बिलियन डॉलर की इंडस्ट्री वाली टीमें पीछे रह गईं और हम आगे निकल गए हैं। हम कुछ अच्छा कर रहे हैं इसी वजह से ऐसा हुआ है।' राजा ने सीधे तौर पर आईपीएल के अरबों की कमाई करने वाली भारतीय टीम का नाम नहीं लिया लेकिन उनका इशारा बीसीसीआई और टीम इंडिया की तरफ ही था।

संबंधित खबरें
End Of Feed